सप्ताह में एक घंटे बच्चों को देंगे स्वच्छता का ज्ञानसंवाददाता, पटना स्वच्छ भारत की राष्ट्रीय मुहिम के तहत 23 मई को इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के सहयोग से डॉक्टर सफाई जागरूकता अभियान चलायेंगे. 20 हजार से अधिक डॉक्टर सहित तीन लाख लोग देश के 135 शहरों में एक साथ स्वच्छता अभियान में भाग लेंगे. इसी दिन आइजीआइएमएस से एक रैली भी निकाली जायेगी. गुरुवार को आइजीआइएमएस के निदेशक डॉ एनआर विश्वास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी डॉक्टरों को एक-एक स्कूल गोद लेना चाहिए और सप्ताह में एक दिन स्कूल जाकर बच्चों को स्वच्छता के बारे में बताना चाहिए. अगर बच्चे अभियान को समझ गये, तो वह अकेले अपने परिवार व आस-पास के लोगों को समझा देंगे. डॉ मनीष मंडल ने कहा कि खराब सेनिटेशन, गंदगी भरा माहौल, खुले में शौच आदि ऐसे कारण हैं, जो देश में बीमारियों को तेजी से फैलने का कारण बनता है. यह बड़े अफसोस की बात है कि हर साल तीन लाख से अधिक बच्चे तीन साल की उम्र से पहले डायरिया की वजह से मौत के मुंह में चले जाते हैं, जिसे इस अभियान के माध्यम से ठीक किया जा सकता है. इसके लिए सभी को मिल कर काम करना होगा. इस मौके पर एलकेम के महाप्रबंधक दिलीप कोर्डे, डॉ रमेश प्रसाद सिंह, डॉ अरुण कुमार ठाकुर, डॉ पीके सिन्हा, डॉ संजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
हर डॉक्टर एक-एक स्कूल को लेंगे गोद
सप्ताह में एक घंटे बच्चों को देंगे स्वच्छता का ज्ञानसंवाददाता, पटना स्वच्छ भारत की राष्ट्रीय मुहिम के तहत 23 मई को इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के सहयोग से डॉक्टर सफाई जागरूकता अभियान चलायेंगे. 20 हजार से अधिक डॉक्टर सहित तीन लाख लोग देश के 135 शहरों में एक साथ स्वच्छता अभियान में भाग लेंगे. इसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement