पटना. वर्ष 2015 में निफ्ट की प्रवेश परीक्षा में आरएफएस के 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें 98 को अच्छे रैंक के साथ मिली. निफ्ट की पहल प्रवेश परीक्षा 8 व 22 फरवरी को हुई थी, जिसमें आरएफएस के छात्र-छात्राओं को 100 फीसदी सफलता मिली. निफ्ट की फाइनल परीक्षा यानी सिचुएशन टेस्ट 23, 24, 25 और 26 अप्रैल को ली गयी थी, जिसमें आरएफएस के 100 में 98 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की. आरएफएस के बच्चों ने अपना बिहार का रिकॉर्ड बनाये रखा.प्रो राज चित्रकार का कहना है कि निफ्ट और एनआइडी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए सुमति पैलेश बोरिंग रोड में आरएफएस द्वारा प्रत्येक वर्ष के मई-जून में बच्चों का दाखिला काफी कम फीस में लिया जाता है और बच्चे जब तक प्रवेश परीक्षा पास नहीं कर लेते, तब तक उन्हें पढ़ाया जाता है. जो असफल रह जाते हैं, उन्हें भी सिम्बायोसिस, नाटा, और बीआर्क की प्रवेश परीक्षा की तैयारी नि:शुल्क करायी जाती है. पहले यहां निफ्ट की प्रवेश परीक्षा के लिए सिर्फ 100 बच्चों का दाखिला लिया जाता था. प्राय: छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को शिकायत रहती थी कि प्रति वर्ष उनके इंस्टीट्यूट में सिर्फ 100 बच्चों का ही नामांकन क्यों लिया जाता है. यहां कुछ और सीटें रहती तो अच्छा होता. इस शिकायत पर प्रो राज ने 30 और बच्चों को मौका दिया जो पूर्णत: योग्य बन कर निकले.
BREAKING NEWS
आरएफएस के छात्रों ने पायी सफलता
पटना. वर्ष 2015 में निफ्ट की प्रवेश परीक्षा में आरएफएस के 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें 98 को अच्छे रैंक के साथ मिली. निफ्ट की पहल प्रवेश परीक्षा 8 व 22 फरवरी को हुई थी, जिसमें आरएफएस के छात्र-छात्राओं को 100 फीसदी सफलता मिली. निफ्ट की फाइनल परीक्षा यानी सिचुएशन टेस्ट 23, 24, 25 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement