फोटो — कहासुनी के बाद मंत्री ने मांगी माफीसंवाददाता, पटनापटना एयरपोर्ट पर मंगलवार की सुबह उस समय असहज स्थिति हो गयी जब सीआइएसएफ की महिला जवान ने केंद्रीय स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री रामकृपाल यादव को एग्जिट गेट से प्रवेश करने से रोक दिया. हालत बिगड़ती. इससे पहले ही केंद्रीय मंत्री ने अपनी गलती स्वीकार ली और फिर प्रवेश द्वार से अंदर गये. दरअसल रामकृपाल यादव केंद्रीय श्रम संसाधन मंत्री बंडारू दत्तात्रेय का स्वागत करने सुबह दस बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे. बाहर पोर्टिको में इंतजार करते अचानक उन्हें खबर मिली कि बंडारू दत्तात्रेय लैंड कर चुके हैं और ब्रेकफास्ट ले रहे हैं. सूचना मिलने पर जल्दबाजी में उन्होंने एग्जिट गेट (निकासी के रास्ते)से ही प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन वहां खड़ी महिला जवान सुशांता लकड़ा ने उन्हें रोक दिया. फिर वॉकी-टॉकी से अधिकारियों को इसकी सूचना दी, लेकिन अनुमति नहीं मिली. मंत्री समर्थक व जवान के बीच हल्की कहा-सुनी भी हुई. हालांकि इसके बाद रामकृपाल वापस इंट्री गेट पर पहुंचे और अंदर घुसे. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने महिला कांस्टेबल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि जवान ड्यूटी के प्रति सजग थी और उन्होंने हमें गलत होने का एहसास दिलाया. इसके बाद हम खुद इंट्री गेट से एयरपोर्ट के अंदर गये.
केंद्रीय मंत्री को एग्जिट गेट से प्रवेश से रोका
फोटो — कहासुनी के बाद मंत्री ने मांगी माफीसंवाददाता, पटनापटना एयरपोर्ट पर मंगलवार की सुबह उस समय असहज स्थिति हो गयी जब सीआइएसएफ की महिला जवान ने केंद्रीय स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री रामकृपाल यादव को एग्जिट गेट से प्रवेश करने से रोक दिया. हालत बिगड़ती. इससे पहले ही केंद्रीय मंत्री ने अपनी गलती स्वीकार ली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement