पटना: एनआइटी मणिपुर में गुरुवार की रात हॉस्टल से बाहर किये गये नये बैच के 60 बाहरी छात्रों को शुक्रवार की दोपहर मणिपुर प्रशासन की मदद से हॉस्टल में लाया गया. छात्रों को कॉलेज से कुछ दूरी पर स्थिति धर्मशाला में रखा गया था.
यह जानकारी शुक्रवार को बिहारी छात्रों ने दी. छात्रों पर हुए हमले पर बिहार के डीजीपी अभयानंद की पहल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये. उन्होंने गुरुवार को इस संबंध में मणिपुर के डीजीपी एमके दास से फोन पर बातचीत की थी. छात्रों ने कहा कि ‘प्रभात खबर’ में छपने के बाद कॉलेज प्रशासन यह कह रहा है कि किसने बिहार के मीडिया को जानकारी दी.
क्लास सस्पेंड: एनआइटी मणिपुर में छिड़ा विवाद शुक्रवार को कम रहा, लेकिन क्लास सस्पेंड है. छात्र कहते हैं कि नये छात्रों को ज्यादा परेशानी हो रही है. क्लास कई दिनों से नहीं चल रहा है. यही हाल पुराने बैच के छात्रों का है.