पटना: पीएमसीएच, आइजीआइसी, आइजीआइएमएस, राजेंद्र नगर, राजवंशी नगर,न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल व गर्दनीबाग सभी जगहों पर अचानक सात से साढ़े सात के करीब बिजली चली गयी. बिजली जाने के बाद पीएमसीएच व आइजीआइएमएस में जेनरेटर चलाया गया, लेकिन जेनरेटर का एरिया महज इमरजेंसी तक था. इमरजेंसी छोड़ वार्ड, छात्रावास व डॉक्टर आवास सभी में बिजली गुल रही.
जारी रही आंख मिचौनी
पीएमसीएच में बिजली की आंख मिचौनी चलती रही. हर आधे घंटे पर बिजली का आना-जाना लगा रहा. आइजीआइएमएस में साढ़े सात बजे जो बिजली गयी. 10.30 बजे तक नहीं आयी थी. इस कारण वार्डो में भरती मरीजों का हाल बेहाल रहा. आइजीआइसी में पहले से काम चल रहा था. अचानक से बिजली जाने के कारण थोड़ी देर में पानी भी चला गया.
ऐसी ही स्थिति पीएमसीएच में भी रही. हथुआ वार्ड में भरती मरीज को ड्रेसिंग करना था और लाइट चली गयी. लाइट नहीं होने के कारण चिकित्सक राउंड पर नहीं जा सकें.