— बीआइए सभागार में नेपाल त्रासदी पर गोष्ठी संवाददाता, पटनावरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी ने प्राकृतिक विपदा से निबटने के लिए दूरगामी योजनाएं बनाने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि लोगों को इस तरह की विपदाएं पर्यावरण के प्रति लापरवाही के कारण झेलनी पड़ती है. वह सोमवार को बीआइए सभागार में नेपाल त्रासदी पर आयोजित एक संवाद गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आपदा के वक्त नेपाल में भारत की तरफ से मदद भेजी गयी, लेकिन इसका असर अच्छा नहीं रहा. सेवा भावना से करनी चाहिए. उन्होंने शहरों में भूकंप रोधी मकान बनाये जाने पर जोर दिया. कार्यक्रम में दिल्ली से आये सेडेड संस्था के विजय प्रताप ने नेपाल की तबाही का जिक्र करते हुए कहा कि नागरिक समाज भी अपने स्तर से दूसरे राष्ट्र की मदद कर सकता है. भारत की जनता को मदद में आगे आना चाहिए.बार-बार के झटकों से आतंक . नेपाल से आये राहुल बरूआ व अधिवक्ता दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि बार-बार के झटकों से भय व आतंक है. राहत कार्य आज भी दूर-दराज के गांवों तक नहीं पहुंच पा रहा है. बाजार से लेकर सरकारी दफ्तर व कोर्ट बंद पड़े हैं. प्रधानमंत्री एवं अन्य मंत्रालयों के भी भवन बरबाद हैं. पहाड़ों में दरार आ गया है,जिससे जमीन खिसकने की आशंका है. बरसात में यह और भी मुश्किल हो सकता है. उन्होंने बताया कि अभी स्थानीय स्तर पर लाभुकों की पहचान भी नहीं हो पा रही है. नेपाल नागरिक सरोकार मंच की स्थापना . मौके पर बिहार नेपाल नागरिक सरोकार मंच की स्थापना की गयी. संचालक रघुपति जी को बनाया गया. कार्यक्रम में आयोजक महेंद्र प्रताप, मनहर गुंजन, राजेश शुक्ल, साहिब कमाल और रामबिहारी सिंह ने भी अपने विचार रखे.
BREAKING NEWS
प्राकृतिक आपदा से निबटने को बने योजनाएं : थानवी
— बीआइए सभागार में नेपाल त्रासदी पर गोष्ठी संवाददाता, पटनावरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी ने प्राकृतिक विपदा से निबटने के लिए दूरगामी योजनाएं बनाने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि लोगों को इस तरह की विपदाएं पर्यावरण के प्रति लापरवाही के कारण झेलनी पड़ती है. वह सोमवार को बीआइए सभागार में नेपाल त्रासदी पर आयोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement