28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सितंबर में बाढ़ और अक्तूबर में पूजा

तिथि पर तैयारी. पार्टियों का दावा हम तैयार, जनता की बढ़ सकती है परेशानीसंवाददाता,पटनाचुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा का चुनाव सितंबर और अक्तूबर में कराये जाने का संकेत तो दे दिया है. लेकिन, बिहार इसके लिए कितना तैयार है, इसकी विवेचना शुरू हो गयी है. अमूमन सितंबर महीने में उत्तर बिहार में बाढ़ का प्रकोप […]

तिथि पर तैयारी. पार्टियों का दावा हम तैयार, जनता की बढ़ सकती है परेशानीसंवाददाता,पटनाचुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा का चुनाव सितंबर और अक्तूबर में कराये जाने का संकेत तो दे दिया है. लेकिन, बिहार इसके लिए कितना तैयार है, इसकी विवेचना शुरू हो गयी है. अमूमन सितंबर महीने में उत्तर बिहार में बाढ़ का प्रकोप होता है. सितंबर को बरसात का मौसम माना जाता है. बाढ़ नहीं भी आयी तो इस महीने में भी जन्माष्टमी, विश्वकर्मा पूजा, बकरीद और अनंत पूजा का दिन आता है. अक्तूबर महीने में दूर्गा पूजा का त्योहार है. 13 अक्तूबर को कलश स्थापन का दिन है. 22 अक्तूबर को विजयादशमी और 25 अक्तूबर को मोहर्रम का पर्व है. इन दिनों में सरकारी स्कूल और कार्यालयों में अवकाश का दिन होता है. ऐसे में चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तिथियां सितंबर और अक्तूबर मे ही घोषित कर दी तो राज्यवासियों की परेशानी बढ़ सकती है. सितंबर : दिन पर्वपांच सितंबरजन्माष्टमी17 सितंबरविश्वकर्मा पूजा26 सितंबरबकरीद27 सितंबरअनंत पूजाअक्तूबर :दिन पर्व02 अक्तूबरगांधी जयंती13 अक्तूबरकलश स्थापन22 अक्तूबरविजयादशमी25 अक्तूबरमुहर्रम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें