27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में बीसीइसीइ की मुख्य परीक्षा का परचा लीक!

पटना/दानापुर: रविवार को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद (बीसीइसीइ) की हुई मुख्य परीक्षा का परचा लीक होने की खबर है. पटना पुलिस ने दानापुर व रूपसपुर स्थित कई केंद्रों पर इस परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से चोरी करते 14 परीक्षार्थियों को पकड़ा गया. इन सभी को आरपीएस महिला कॉलेज, […]

पटना/दानापुर: रविवार को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद (बीसीइसीइ) की हुई मुख्य परीक्षा का परचा लीक होने की खबर है. पटना पुलिस ने दानापुर व रूपसपुर स्थित कई केंद्रों पर इस परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से चोरी करते 14 परीक्षार्थियों को पकड़ा गया. इन सभी को आरपीएस महिला कॉलेज, आरपीएस लॉ कॉलेज, आरपीएस डिग्री कॉलेज, आरपीएस रेसिडेंसियल स्कूल व रामलखन सिंह यादव स्कूल पुनाईचक से पकड़ा गया. पकड़े गये परीक्षार्थियों में आठ लड़कियां भी शामिल हैं.

बताया जाता है कि भिखना पहाड़ी इलाके से एक गिरोह इन परीक्षार्थियों को गाइड कर रहा था. पुलिस उस संदिग्ध को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. इन परीक्षार्थियों के पकड़े जाने के बाद यह आशंका जतायी जा रही है कि इस परीक्षा का प्रश्नपत्र आउट था, क्योंकि ब्लूटूथ के माध्यम से परीक्षा केंद्र के अंदर बैठे ये परीक्षार्थी लगातार बाहरी व्यक्ति के संपर्क में थे. बाहर बैठा कोई उनलोगों को उत्तर बता रहा था और उसके पास प्रश्नपत्र था. रूपसपुर के थानाध्यक्ष चंद्रशेखर ने बताया कि इन सभी को परीक्षा केंद्र के अंदर से पकड़ा गया, जब वे परीक्षा दे रहे थे. एक छात्र ऐसा भी पकड़ा गया, जो दो सीटिंग में ब्लूटूथ के माध्यम से परीक्षा दे चुका था.

एक की निशानदेही पर अन्य पकड़ाये
पुलिस टीम ने सबसे पहले आरपीएस महिला कॉलेज के रूम नंबर 22 से भौतिकी विषय में ब्लूटूथ से चोरी करते बिहारशरीफ की छात्र प्रीति सागर को पकड़ा. फिर उसकी निशानदेही पर उसी केंद्र पर मुंगेर के अमरेश कुमार, मधुबनी की सीमा प्रवीण और बेगूसराय की कुमारी मधु को पकड़ा गया. अमरेश और प्रवीण ने अपनी बनियान में ब्लूटूथ लगा रखा था.
एक परीक्षार्थी ने शौचालय में फेंका ब्लूटूथ
इन लोगों के पकड़े जाने के बाद परीक्षार्थी मधु कुमारी बाथरूम जाने का बहाना बनायी और शौचालय में ब्लूटूथ ले जाकर डाल दिया. टीम को शक हुआ और जब पूछताछ की, तो उसने ब्लूटूथ होने की जानकारी दी. पुलिस ने शौचालय से ब्लूटूथ बरामद कर लिया. इसी प्रकार इन सभी की निशानदेही पर पुलिस ने आरपीएस लॉ कॉलेज में भी छापेमारी की और ब्लूटूथ से चोरी करते समस्तीपुर निवासी परीक्षार्थी अर्पित कुमार व पायल कुमारी और खगड़िया निवासी राजीव कुमार को पकड़ा. उसके बाद आरपीएस डिग्री कॉलेज में जांच-पड़ताल के बाद गया निवासी श्वेता, पटना की पूजा व दानापुर के ज्योति आनंद को पकड़ा गया.
10 लाख में हुआ था सौदा
पकड़े जाने के बाद परीक्षार्थी अर्पित ने बताया कि भौतिक विषय में कमजोर रहने के कारण मैंने भिखना पहाड़ी के एक युवक से 10 लाख में परीक्षा पास कराने का सौदा किया था. इसके बाद उनलोगों से ही ब्लूटूथ मिला था. हालांकि, पैसा देने की बात को नहीं स्वीकार किया. परीक्षार्थी ज्योति आनंद ने भी कमोबेश यही बात कही.
निलंबित करने की अनुशंसा
उधर आरपीएस ग्रुप के मुख्य समन्वयक एके केसरी ने बताया कि बीसीइसीइ की मुख्य परीक्षा को कदाचारमुक्त संचालन करने के लिए सारी तैयारियां की गयी थीं उन्होंने बताया कि ब्लूटूथ से चोरी करते हुए आरपीएस महिला कॉलेज से चार, आरपीएस लॉ कॉलेज से तीन, आरपीएस डिग्री कॉलेज से तीन व आरपीएस रेसिडेंसियल स्कूल से तीन परीक्षार्थियों को पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि बीसीइसीइ के ओएसडी अनिल कुमार सिन्हा से कदाचार में लिप्त सभी परीक्षार्थियों को निलंबित करने का अनुशंसा की गयी है.
थाने में दर्ज कराया मामला
आरपीएस महिला कॉलेज के केंद्राधीक्षक अजीत कुमार ने रूपसपुर थाने में चार परीक्षार्थियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया और आरोपितों को पुलिस के हवाले कर दिया.वहीं, आरपीएस लॉ कॉलेज के केंद्राधीक्षक कौशल कुमार ने तीन परीक्षार्थियों पर ब्लूटूथ से चोरी करने का आरोप लगाते हुए दानापुर थाने में मामला दर्ज कराते हुए पुलिस के हवाले कर दिया. इसी तरह आरपीएस डिग्री कॉलेज के केंद्राधीक्षक डॉ महेंद्र प्रसाद सिंह ने तीन परीक्षार्थियों पर ब्लूटूथ से चोरी में लिप्त पाये जाने पर दानापुर थाने में मामला दर्ज कराते हुए सभी को पुलिस के हवाले कर दिया.
दारोगा ने ब्लूटूथ किया ऑन, तो पकड़े गये
पुलिस को भनक थी कि आरपीएस महिला कॉलेज में ब्लूटूथ से चोरी हो रही है, पर इसकी पुष्टि करना काफी कठिन था. इस बीच दानापुर थाने के दारोगा रवि रंजन ने केंद्र पर पहुंच कर अपने एंड्रॉयड मोबाइल में ब्लूटूथ ऑन किया, तो दूसरे मोबाइल फोन का ब्लूटूथ सिगनल मिलने लगा. फिर छानबीन कर परीक्षार्थी को पकड़ गया.
एआइपीएमटी में भी बड़े पैमाने पर हाइटेक चोरी
तीन मई को सीबीएसइ की ओर से आयोजित एआइपीएमटी में भी पूरे देश में बड़े पैमाने पर ब्लूटूथ से चोरी की शिकायतें मिली थीं. कई परीक्षा केंद्रों से हाइटेक चोरी करते परीक्षार्थी पकड़े गये थे.
ये पकड़े गये
प्रीति सागर (बेगूसराय), अमरेश कुमार (मुंगेर), सीमा प्रवीण (मधुबनी), कुमारी मधु (बेगूसराय), अर्पित कुमार (समस्तीपुर), पायल कुमारी (समस्तीपुर), राजीव कुमार (खगड़िया), श्वेता (गया), पूजा (पटना), ज्योति आनंद (दानापुर), प्रभात रंजन (पटना), अविनाश कुमार (मधुबनी) चंद्रमणि (पटना) भागेश्वरी (पटना).
परचा लीक होने की कोई बात नहीं है. परीक्षा शुरू होने के पूर्व ही परीक्षार्थियों को पकड़ लिया गया और उनके पास से ब्लूटूथ बरामद कर लिये गये.
अनिल कुमार, बीसीइसीइ के ओएसडी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें