35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटियों की शादी का जोड़ा खरीदने निकली मां को ट्रक ने रौंदा, मातम

मनेर: एनएच- 30 पर ब्यापुर गांव स्थित शिव मंदिर के निकट रविवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार महिला को कुचल डाला. दुर्घटना में घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी, जबकि बाइक चालक मामूली रूप से घायल हो गया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव को रख कर एनएच- […]

मनेर: एनएच- 30 पर ब्यापुर गांव स्थित शिव मंदिर के निकट रविवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार महिला को कुचल डाला. दुर्घटना में घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी, जबकि बाइक चालक मामूली रूप से घायल हो गया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव को रख कर एनएच- 30 को जाम कर दिया.

जानकारी के अनुसार शेरपुर, ब्रह्नाचारी गांव निवासी राजकुमारी देवी पति श्रीभगवान राय के साथ रविवार सुबह बेटियों की शादी का सामान खरीद कर वापस बाइक से घर लौट रही थीं. इसी बीच ब्यापुर शिव मंदिर के निकट दानापुर की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार राजकुमारी देवी (45 वर्ष) सड़क पर गिर गयी और पति के सामने ही ट्रक ने उन्हें कुचल डाला, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. इस बात की सूचना मिलते ही गांव व आसपास के लोग घटनास्थल पर इक्कठा होकर प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी करने लगे. प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर शव को रख कर एनएच -30 को जाम कर दिया.

इस दौरान लोगों ने नौसिखुआ वाहन चालक, एनएच- 30 के दोनों तरफ हमेशा खड़े रहनेवाले वाहनों व सड़क के किनारे जमा बालू को हटाने की मांग कर रहे थे. घटना के बाद पहुंचे प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रिंस ने तुरंत मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दी. थाना के एएसआइ अखिलेश कुमार की पहल के बाद ग्रामीण सड़क पर से हटे. तब जाकर एनएच- 30 यातायात बहाल हुआ. इस दौरान एनएच- 30 करीब छह बजे से लेकर दस बजे तक जाम रहा. मृतका की दो बेटियों की शादी एक सप्ताह बाद होनेवाली थी. बेटियों की शादीके लिए ही वह सामान की खरीदारी करने वह पति के साथ मनेर आयी थी, पर बेटियों को दुल्हन बनते वह नहीं देख सकीं.

बेटी को डोली में बैठाने की तमन्ना लिये मां विदा हो गयी

दो बेटियों की शादी रचाने के लिए उत्सुक राजकुमारी देवी समय की निकटता को देखते हुए शादी का जोड़ा खरीदने के लिए अहले सुबह घर से बाइक पर सवार होकर पति श्रीभगवान राय के साथ निकली थी. जब हादसे में उसकी मौत की खबर घर पहुंची, तो शादी का माहौल मातम में बदल गया. जिन बेटियों के हाथों में मेहंदी लगनेवाली थीं वे हाथ आज अपने कलेजे को पीट रहे थे. एक बेटी रिंकी का ब्याह हल्दी छपरा और दूसरी बेटी मनीषा का ब्याह गौरैया स्थान में होनेवाला था. कुछ महिलाओं का कहना था कि राजकुमारी वट सावित्री पूजा के दिन अपनी कुरबानी देकर पति को जीवनदान दिया. इस दुर्घटना में पति श्रीभगवान राय को हल्की चोटें ही आयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें