पटना. बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ का स्थापना सम्मेलन रविवार को बोरिंग रोड स्थित अवर अभियंता भवन में हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी ने किया. सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि जुलाई में रसोइया संघ आंदोलन तेज करेगा. मौके पर रसोइयों का राज्यव्यापी एकताबद्ध संघर्ष का एलान भी किया गया. सम्मेलन में श्री तिवारी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कॉरपोरेट के हित में श्रमिकों के ट्रेड यूनियन अधिकारों को कुचलने का हर उपाय कर रही है और बिहार की नीतीश सरकार भी उनके ही कदम पर चल रही है. नीतीश सरकार महिला नीति की बातें करते नहीं थकती, लेकिन महिलाओं की स्थिति लगातार खराब होते जा रही है. इसीलिए ठेका-मानदेय पर काम करनेवाली तमाम महिलाओं को राज्य स्तर पर और भी मजबूती से आंदोलन को धारदार बनाने की जरूरत है. सम्मेलन में ऐपवा की राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे ने कहा कि बिहार में कार्यरत महिला रसोइयों की संख्या लगभग सवा लाख है. उन्हें 1000 रुपये प्रति माह के अत्यंत तुच्छ मानदेय पर काम करना पड़ रहा है. सम्मेलन को ऐपवा की राज्य सचिव शशि यादव, एक्टू के राज्य महासचिव आरएन ठाकुर, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के महासचिव प्रेमचंद, कुमार सिन्हा, ठेका-अनुबंध कर्मचारी संयुक्त मोरचा के महासचिव शिवशंकर प्रसाद, एक्टू के राष्ट्रीय सचिव रणविजय कुमार समेत अन्य कई नेताओं ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
जुलाई में आंदोलन तेज करेगा रसोइया संघ
पटना. बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ का स्थापना सम्मेलन रविवार को बोरिंग रोड स्थित अवर अभियंता भवन में हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी ने किया. सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि जुलाई में रसोइया संघ आंदोलन तेज करेगा. मौके पर रसोइयों का राज्यव्यापी एकताबद्ध संघर्ष का एलान भी किया गया. सम्मेलन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement