पटना. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव ने कहा है कि चार महीने बाद होने वाले चुनाव में जदयू और राजद का पूरी तरह सफाया हो जायेगा. सितंबर के आखिरी हफ्ते से बिहार विधानसभा चुनाव शुरू होने की खबरों पर यादव ने कहा कि भाजपा हर वक्त जनता के दरबार में जाने के लिए पूरी तरह तैयार है. हमारी तैयारियां पूरी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले पच्चीस साल में बिहार में करीब आठ साल एनडीए सरकार रही और बांकी सत्रह साल राजद और जदयू का शासन रहा है. लेकिन, सुशासन-विकास और उपलब्धियों के मामले में सिर्फ एनडीए सरकार ही उम्मीदों पर खरा उतरी. राजद-जदयू की सरकारें नाकाम साबित हुई हैं. उन्होंने कहा कि हमने पहले भी कहा था कि अगर जदयू और राजद गंठबंधन कर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ते हैं तो दोनों को सत्रह साल के कुशासन का हिसाब देना होगा. भाजपा केंद्र की उपलब्धियों और जदयू-राजद की नाकामियों को चुनावी मुद्दा बनाएगी. यादव ने कहा कि हम जनता को बताएंगे कि जदयू सुप्रीमों ने कैसे जनादेश का अपमान कर राजद से हाथ मिलाया और बिहार में विकास का बंटाधार कर दिया. बिहार में कानून-व्यवस्था की बेकाबू स्थिति, शिक्षा-स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, पीने का पानी और बिजली की किल्लत जैसे जनहित के हर मुद्दे पर हम सरकार से जवाब मांगेंगे. दवा घोटाले और धान खरीद घोटाले जैसे भ्रष्टाचार और जांच में लीपापोती पर भी सरकार की घेराबंदी होगी. धान खरीद में भ्रष्टाचार के कारण सूबे के किसानों की खुदकुशी या खुदकुशी की कोशिश, फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा वितरण में अनियमितता और सुस्ती का मामला हम बिहार के जन-जन तक पहुंचाएंगे.
BREAKING NEWS
जदयू-राजद को देना होगा सत्रह साल का हिसाब: नंद किशोर
पटना. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव ने कहा है कि चार महीने बाद होने वाले चुनाव में जदयू और राजद का पूरी तरह सफाया हो जायेगा. सितंबर के आखिरी हफ्ते से बिहार विधानसभा चुनाव शुरू होने की खबरों पर यादव ने कहा कि भाजपा हर वक्त जनता के दरबार में जाने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement