लाइफ रिपोर्टर@पटनाआइएएस एग्जाम में अभी जीएस का महत्व बढ़ गया है. इससे रूलर पृष्ठभूमि के स्टूडेंट्स को काफी फायदा मिलेगा. केएसजी जीएस के लिए ही जाना जाता है. बच्चों को बेहतर माहौल के साथ-साथ नये-नये तकनीक से भी पढ़ाई होती है. यह बातें डॉ खान ने कही. वह रविवार को ‘यूपीएससी के लिए प्रारंभिक, मुख्य तथा साक्षात्कार के लिए तैयारी से संबंधित’ विषय पर आयोजित सेमिनार में स्टूडेंट्स को टिप्स दे रहे थे.टिप्स देने के लिए डॉ खान के साथ केएसजी के ही रचित राज (ऑल इंडिया रैंक 3, 2014) मौजूद थे. रचित राज ने केएसजी के अपने अनुभव को स्टूडेंट्स के बीच साझा किया. उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा सकारात्मक सोच के साथ तैयारी करे. अपने-आप को समझे कि मैं कहां किस प्रश्न या कहां पर फस रहा हूं. इसके बाद अपनी समस्या को टीचर के साथ बैठ कर दूर करें. डॉ खान ने शैक्षिक व्यवस्था को बताते हुए कहा कि उपागम आधारित तकनीकी कार्यक्रम तथा प्रूफ ऑफ डिलीवरी की पहुंच, केएससी नामांकित सभी स्टूडेट्स को एक एप प्रदान करता है जिसके जरिये स्टूडेट्स विश्वसनीय तथा अपडेटेड सामग्री को पोस्ट कर सकते हैं. पूरे देश में यह अपने तरह का सिविल सेवा की तैयारी में एक प्रयास है. उन्होंने कहा कि 2016 के लिए फाउंडेशन कोर्स केएसजी के पटना केंद्र में आठ जून को शुरू होगा. यहां परामर्श देने के लिए केएसजी दिल्ली से पटना समान फैकल्टी को भेजती है. मौके पर केएससी के सभी सदस्य व स्टूडेंट्स मौजूद थे.
BREAKING NEWS
आइएएस एग्जाम में जीएस का महत्व बढ़ गया है
लाइफ रिपोर्टर@पटनाआइएएस एग्जाम में अभी जीएस का महत्व बढ़ गया है. इससे रूलर पृष्ठभूमि के स्टूडेंट्स को काफी फायदा मिलेगा. केएसजी जीएस के लिए ही जाना जाता है. बच्चों को बेहतर माहौल के साथ-साथ नये-नये तकनीक से भी पढ़ाई होती है. यह बातें डॉ खान ने कही. वह रविवार को ‘यूपीएससी के लिए प्रारंभिक, मुख्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement