संवाददाता, पटनाराज्य में हाल में करीब 13 लाख मेट्रिक टन धान की खरीद पैक्स और राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के माध्यम से हुई है. इस खरीद में बड़े स्तर पर गड़बड़ी की बात भी सामने आयी है. कई स्थानों पर किसानों का फर्जी रसीद भी बनाकर धान की खरीद दिखा कर रुपये की निकासी कर ली गयी है. यूपी से सटे जिलों में दूसरे राज्य से धान मंगवा कर गलत तरीके से बेचने के भी मामले सामने आये हैं. इसके अलावा पैक्सों को धान खरीद का भुगतान बिस्कोमान और एसएफसी ने नहीं किया है. ऐसी कई समस्याओं की शिकायत पैक्सों के अध्यक्षों ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करके की है. इसके मद्देनजर हाईकोर्ट ने पूरे मामले की जांच करके निगरानी को रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है.इस मामले की जांच निगरानी गहनता से कर रहा है. इसमें सभी अहम मुद्दों पर छानबीन चल रही है. बिस्कोमान और एसएफसी के कई अधिकारियों से भी जल्द ही पूछताछ की जायेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसएफसी के कई पदाधिकारियों की भी इसमें मिली भगत सामने आयी है. इसके अलावा कई स्तर पर व्यापक गड़बड़ी उजागर हुई है. हालांकि सभी पहलूओं पर निगरानी फिलहाल जांच कर रहा है. तमाम बिन्दुओं पर जांच के बाद इसकी रिपोर्ट तैयार की जायेगी.
BREAKING NEWS
पैक्स से धान खरीद मामले की जांच कर रहा निगरानी
संवाददाता, पटनाराज्य में हाल में करीब 13 लाख मेट्रिक टन धान की खरीद पैक्स और राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के माध्यम से हुई है. इस खरीद में बड़े स्तर पर गड़बड़ी की बात भी सामने आयी है. कई स्थानों पर किसानों का फर्जी रसीद भी बनाकर धान की खरीद दिखा कर रुपये की निकासी कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement