30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारी / फोटो/ पेज 7

खाना बनाने के दौरान लगी आग, चार झोंपडि़यां राख/ फोटोफुलवारीशरीफ . खाना बनाने के दौरान उठी चिनगारी ने चार झोंपडि़यां राख हो गयीं. इस अगलगी में चार परिवारों के हजारों रु पये समेत घर में रखे आनाज ,कपड़े व अन्य सामान जल कर राख हो गये . घटना एम्स के नजदीक महादलित बस्ती में घटी […]

खाना बनाने के दौरान लगी आग, चार झोंपडि़यां राख/ फोटोफुलवारीशरीफ . खाना बनाने के दौरान उठी चिनगारी ने चार झोंपडि़यां राख हो गयीं. इस अगलगी में चार परिवारों के हजारों रु पये समेत घर में रखे आनाज ,कपड़े व अन्य सामान जल कर राख हो गये . घटना एम्स के नजदीक महादलित बस्ती में घटी . जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर एक झांेपड़ी में खाना बनाने के दौरान निकली चिनगारी ने गुड्डू मांझी ,विश्वनाथ मांझी ,छोटका मांझी व जितेंद्र मांझी की झांेपडि़यों को आग की लपटों में बदल दिया . देखते -ही -देखते अफरा- तफरी मच गयी . आनन- फानन लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चारों झांेपिड़यां राख हो गयी थीं . इस अग्निकांड में गुड्डू मांझी के दो हजार नगद ,टीवी ,सीडी ,चावल, विश्वनाथ मांझी के सात हजार रुपये ,सािइकल , छोटका मांझी के तीन हजार रुपये , टीवी व जीतेंद्र मांझी के घर का सारा सामान जल कर राख हो गये . बीडीओ शमशीर मल्लिक ने बताया की पीडि़तों को सरकार हर संभव सहायता देगी.करेंट लगने से सुपरवाइजर समेत दो घायल फुलवारीशरीफ . संपतचक में मकान निर्माण में लगे विद्युत विभाग के सुपरवाइजर व मजदूर करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आकर झुलस गये. . इस घटना में मकान मालिक हरेंद्र सिंह व मजदूर धर्मेंद्र पटेल घायल हुए हैं . हरेंद्र सिंह मुजफ्फरपुर में विद्युत विभाग में सुपरवाइजर के पद पर तैनात हैं, जबकि उनके घर में काम कर रहा मजदूर वैशाली का बताया जाता है . घटना उस वक्त घटी जब मकान निर्माण के दौरान बगल से गुजर रहे बिजली के तार के संपर्क में हरेंद्र सिंह आ गये . उन्हें बचाने के क्र म में मजदूर धर्मेंद्र पटेल भी जख्मी हो गया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें