विधि संवाददाता,पटनापटना उच्च न्यायालय के महाधिवक्ता, अपर प्रधान महाधिवक्ता और सरकारी वकीलों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर सीएम राहत कोष में चार लाख 30 हजार रुपये का चेक और बैंक ड्राफ्ट भेंट किया. इसमें 20 हजार रुपये महाधिवक्ता रामबालक महतो, 20 हजार रुपये प्रधान अपर महाधिवक्ता ललित किशोर और राजकीय अधिवक्ता निर्भय कुमार सिंह ने भी पांच हजार रुपये दिये. —-समय पर पैसे नहीं दिये, तो बैंक ने बेच दिये गहनेग्राहक ने किया मुकदमा,कोर्ट ने दी राहतविधि संवाददाता,पटना ग्राहक ने एचडीएफसी प्राइवेट बैंक में गहने बंधक रख कर कर्ज लिये. पैसे चुकता करने के निर्धारित समय बीत गये. ग्राहक पैसा चुकता करने नहीं आया, तो बैंक ने सारे गहने बाजार में बेच दिया. परेशान ग्राहक ने सिविल कोर्ट में बैंक अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया. अब पटना उच्च न्यायालय ने बैंक अधिकारियों को राहत देते हुए कर्ज लेने वाले ग्राहक उत्तम कुमार को नोटिस जारी किया है. उत्तम कुमार ने बैंक से कुछ रुपये गहने गिरवी रख उधार लिये थे. निर्धारित समय पर जब उसने पैसे नहीं चुकाये तो बैंक ने उसे नोटिस जारी किया. बैंक क ा पक्ष रख रहे वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने कहा कि ग्राहक को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस का कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद बैंक के पास और कोई रास्ता नहीं बच गया था. शुक्रवार को न्यायाधीश अश्विनी कुमार सिंह के कोर्ट ने बैंक के वरीय अधिकारियों को राहत दी और पहले ग्राहक से जवाब मांगा है. ग्राहक उत्तम कुमार सिंह ने बैंक के स्थानीय अधिकारियों के साथ साथ मुंबई में कार्यरत बड़े अधिकारियों को भी पार्टी बनाया था.
BREAKING NEWS
वकीलों ने दिये सीएम राहत कोष में पैसे
विधि संवाददाता,पटनापटना उच्च न्यायालय के महाधिवक्ता, अपर प्रधान महाधिवक्ता और सरकारी वकीलों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर सीएम राहत कोष में चार लाख 30 हजार रुपये का चेक और बैंक ड्राफ्ट भेंट किया. इसमें 20 हजार रुपये महाधिवक्ता रामबालक महतो, 20 हजार रुपये प्रधान अपर महाधिवक्ता ललित किशोर और राजकीय अधिवक्ता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement