— मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की बैठकसंवाददाता,पटनामुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की शुक्रवार को आयोजित राजनीतिक दलों की बैठक में राजद, जदयू और कांग्रेस के प्रतिनिधि शामिल नहीं हुए. मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद आयोग राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय दलों के साथ बैठक कर मतदाता सूची संबंधित सूचनाएं देता है और उनके महत्वपूर्ण सुझाव लिये जाते हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने बताया कि मान्यता प्राप्त दलों को इसकी सूचना दी गयी थी. शुक्रवार को आयोजित बैठक में सिर्फ भाजपा,लोजपा,बसपा और रालोसपा के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. राजनीतिक दलों की बैठक में उनको मतदाता सूची की सीडी उपलब्ध करायी जाती है. इसके अलावा राजनीतिक दलों को मतदाता सूची सहित चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाती है. दलों को संक्षिप्त पुनरीक्षण संबंधित पूरी जानकारी दी जाती है. इसी आधार पर जिलों में जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सूची की जानकारी देते हैं. राजद के प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने बताया कि आयोग की बैठक के लिए प्रदेश महासचिव सनोज यादव को अधिकृत किया गया था. किन परिस्थितियों में वह बैठक में शामिल नहीं हुए. इसकी जानकारी मांगी जायेगी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि आयोग के साथ बैठक की उचित जानकारी नहीं होगी. प्रॉपर कम्युनिकेशन नहीं होने के कारण ऐसा हो सकता है. ऐसे आयोग की हर बैठक में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व रहता है.
BREAKING NEWS
राजद-जदयू व कांग्रेस के प्रतिनिधि नहीं हुए शामिल
— मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की बैठकसंवाददाता,पटनामुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की शुक्रवार को आयोजित राजनीतिक दलों की बैठक में राजद, जदयू और कांग्रेस के प्रतिनिधि शामिल नहीं हुए. मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद आयोग राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय दलों के साथ बैठक कर मतदाता सूची संबंधित सूचनाएं देता है और उनके महत्वपूर्ण सुझाव लिये जाते हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement