21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 मई को राजद किसान प्रकोष्ठ करेगा प्रदर्शन : भोजपुरिया

आरा. राजद किसान प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक जिलाध्यक्ष राम सकल सिंह भोजपुरिया की अध्यक्षता में श्री कृष्ण चेतना समिति के सभागार में हुई, जिसमें ओला वृष्टि और असमय वर्षा से हुई किसानों की फसल क्षति पर चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष श्री भोजपुरिया ने कहा कि फसल क्षति का लाभ बटाईदार व पट्टा दारों […]

आरा. राजद किसान प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक जिलाध्यक्ष राम सकल सिंह भोजपुरिया की अध्यक्षता में श्री कृष्ण चेतना समिति के सभागार में हुई, जिसमें ओला वृष्टि और असमय वर्षा से हुई किसानों की फसल क्षति पर चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष श्री भोजपुरिया ने कहा कि फसल क्षति का लाभ बटाईदार व पट्टा दारों को नहीं मिल रहा है. धान क्रय केंद्रों पर किसानों का पैसा अभी भी बाकी है. उसका भुगतान नहीं हो रहा है. इसलिए शीघ्र भुगतान किया जाये. वहीं खोरहा रोग को लेकर टीक करण पशुओं में अभी तक शुरू नहीं हुआ है. उक्त तीनों मुद्दों को लेकर राजद किसान सेल 29 मई को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करेगा. बैठक के मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया. बैठक में अरुण कुमार यादव, कमता यादव, गोपाल यादव, सुरेंद्र मिश्र, विनोद सिंह, तेज नारायण सिंह, वीरेंद्र सिंह, रामायण सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें