एसजीसी के छह स्टूडेंट्स का हुआ चयनदेश के सभी टीआइएसएस में बनाया स्थानलाइफ रिपोर्टर @ पटनासीआइएमपी के अभिनव पहल एसजीसी के छह स्टूडेंट्स ने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआइएसएस) में अंतिम चरण में अपना स्थान सुनिश्चित किया है. ये सभी स्टूडेंट्स टीआइएसएस के देश के चार सेंटरों हैदाराबाद, गुवाहाटी, मुंबई और तुलजापुर के लिए चयनित हुए हैं.अलग-अलग इश्यू पर करेंगे स्टडीएसजीसी के मैनेजर विष्णु शंकर प्रसाद ने बताया कि इन स्टूडेंट्स का नाम टीआइएसएस के पहले सूची में आया है. अगले 30 मई को दूसरी सूची भी आने वाली है, जिसमें एसजीसी के करीब 10 और स्टूडेंट्स वेटलिस्टेड हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी एसजीसी से स्टूडेंट्स का सेलेक्शन होता रहा है लेकिन अगर दूसरी सूची में इन वेट लिस्टेड स्टूडेंट्स को सफलता मिलती है तो यह अब तक का बेहतरीन प्रदर्शन होगा. उन्होंने बताया कि सफल स्टूडेंट्स में रोहित राय, श्वेता कुमार टीआइएसएस के हैदराबाद सेंटर के लिए चुने गये हैं, वहीं सुप्रिया अरूण और अविनाश कुमार वर्मा मंुबई सेंटर के लिए चुने गये हैं. विक्रांत को टीआइएसएस के गुवाहाटी सेंटर के लिए सफलता मिली है. बॉक्स मैटरटाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइसेंज (टीआइएसएस) की स्थापना 1936 में दोराब जी टाटा ग्रेजुएट स्कूल के नाम से हुआ था. इसे 1944 में टीआइएसएस का नाम दिया गया. 1964 में इसे डीम्ड यूनिवर्सिटी के रुप में यूजीसी एक्ट 1956 के सेक्टशन 3 के अंदर दर्जा दिया गया. टीआइएसएस सोशल रियलिटी, चेंजेज, जेनरल स्टडीज, ह्यूमन राइट, समानता और वाटर पॉलिसी के साथ कई अन्य इश्यू पर कोर्स कराता है.
एसजीसी से टीआइएसएस का तय किया सफर
एसजीसी के छह स्टूडेंट्स का हुआ चयनदेश के सभी टीआइएसएस में बनाया स्थानलाइफ रिपोर्टर @ पटनासीआइएमपी के अभिनव पहल एसजीसी के छह स्टूडेंट्स ने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआइएसएस) में अंतिम चरण में अपना स्थान सुनिश्चित किया है. ये सभी स्टूडेंट्स टीआइएसएस के देश के चार सेंटरों हैदाराबाद, गुवाहाटी, मुंबई और तुलजापुर के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement