27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे कॉलोनी में पानी की किल्लत को लेकर हंगामा

– तीन दिनों से बोरिंग थी खराब संवाददाता, पटनामीठापुर रेलवे कॉलोनी में एक बार फिर पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. पिछले तीन दिनों से खराब बोरिंग के चलते कर्मचारियों को बाहर से पानी लाना पड़ रहा है. बूंद-बूंद पानी को तरसते कॉलोनीवासियों को जब रहा नहीं गया तो वह रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी […]

– तीन दिनों से बोरिंग थी खराब संवाददाता, पटनामीठापुर रेलवे कॉलोनी में एक बार फिर पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. पिछले तीन दिनों से खराब बोरिंग के चलते कर्मचारियों को बाहर से पानी लाना पड़ रहा है. बूंद-बूंद पानी को तरसते कॉलोनीवासियों को जब रहा नहीं गया तो वह रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ हंगामा करने लगे. बढ़ती नाराजगी की सूचना मिलने ही इंजीनियरिंग विभाग में हड़कंप कच गया. अधिकारी के निर्देश पर आइओडब्ल्यू व मीठापुर कॉलोनी के इंचार्ज खुद कॉलोनी का जायजा लेने गुरुवार को कॉलोनी पहुंचे. कॉलोनी में रह रहे रेलकर्मी के परिवार वालों ने बताया कि तीन दिनों से बोरिंग खराब है. इससे पंप हाउस तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. जबकि कॉलोनी में बने पंप हाउस से इंजीनियरिंग कॉलोनी, कैरेज व ट्रैफिक कॉलोनी आदि जगहों पर पेय जल की आपूर्ति की जाती है. कॉलोनीवासियों के परेशानी को देखते हुए दोपहर बाद पंप हाउस के पास लगे बोरिंग की मरम्मत शुरू हुई और शाम पांच बजे के बाद पेय जल की समस्या दुरुस्त की गई. हंगामा कर रहे कर्मचारी अनिल कुमार ने बताया कि यहां डेढ़ सौ रेलकर्मी के करीब 700 लोग रहते हैं, लेकिन दर्जनों कर्मचारी क्वार्टर की सुविधा के बावजूद साफ पानी न आने के कारण शहर के दूसरे क्षेत्रों में किराये के मकान में रहने को मजबूर हैं.कोट मीठापुर के अलावा रेलवे की अधिकतर कॉलोनियों में पानी की समस्या है. गरमी में पानी को लेकर हो रही परेशानी को देखने वाला कोई नहीं है. जबकि आइओडब्ल्यू विभाग को हर साल मेंटनेंस के नाम पर लाखों रुपये बजट आता है. बावजूद कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्य परेशानी उठा रहे हैं. जफर अहसन, अध्यक्ष, पूर्व मध्य रेल मजदूर कांग्रेस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें