— नगर निगम व नगर पर्षद क्षेत्र के प्रारंभिक स्कूलों की होगी कार्रवाई संवाददाता,पटनाअब एक बिल्डिंग में एक से अधिक स्कूल नहीं चलेंगे. संबंधित बिल्डिंग में चल रहे अन्य स्कूल दूसरी जगह स्थानांतरित किये जायंेगे या फिर उस स्कूल में ही मर्ज होंगे. शिक्षा विभाग राज्य के सभी नगर निगम और नगर पर्षद में आने वाले ऐसे सभी प्रारंभिक स्कूलों के विलय की तैयारी कर रहा है. शिक्षा विभाग शुक्रवार को सभी जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की बैठक में निर्देश जारी करेगा. नगर निगम और नगर पर्षद में ऐसे प्रारंभिक स्कूल जहां एक,दो या फिर तीन स्कूल अलग-अलग पालियों में चल रहे हैं, वहां एक ही स्कूल चलेगा. उस स्कूल में चल रहे अन्य स्कूल जो किसी कारण से वहां आ गये हैं तो उन्हें शिफ्ट करने की कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए जमीन अधिग्रहण और किराये पर भवन लिया जायेगा. अगर किराये पर न भवन मिला और न ही जमीन मिली, तो उस स्कूल को वर्तमान जगह में मर्ज कर दिया जायेगा. उस स्कूल में दो शिफ्ट में पढ़ाई होगी,लेकिन स्कूल एक ही रहेगा. स्कूल के अलग-अलग नाम नहीं रहेंगे. शिक्षा विभाग ऐसे स्कूलों के शिक्षक व कर्मचारियों के साथ-साथ बच्चों को भी उसी स्कूल में मर्ज करने की तैयारी कर रहा है. पटना जिले में 124 स्कूलों में चल रहे अन्य 163 स्कूलपटना जिले के नगर निगम क्षेत्र और नगर पर्षद क्षेत्रों में 124 स्कूल ऐसे हैं, जहां अन्य 163 स्कूल चल रहे हैं. 124 में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों की संख्या 113 है, जिनमें 151 स्कूल संचालित हो रहे हैं. इसके अलावा 11 हाइस्कूल में 12 अन्य स्कूल भी चल रहे हैं. राजकीय कन्या मध्य विद्यालय अदालतगंज में चार स्कूल जबकि राजकीय मध्य विद्यालय अलकापुरी में दो विद्यालय चलते हैं.
BREAKING NEWS
एक भवन में एक ही स्कूल, बाकी होंगे मर्ज
— नगर निगम व नगर पर्षद क्षेत्र के प्रारंभिक स्कूलों की होगी कार्रवाई संवाददाता,पटनाअब एक बिल्डिंग में एक से अधिक स्कूल नहीं चलेंगे. संबंधित बिल्डिंग में चल रहे अन्य स्कूल दूसरी जगह स्थानांतरित किये जायंेगे या फिर उस स्कूल में ही मर्ज होंगे. शिक्षा विभाग राज्य के सभी नगर निगम और नगर पर्षद में आने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement