संवाददाता, पटना जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बिहार भाजपा के नेताओं के बिहार की विधि व व्यवस्था संबंधी बयानों को राजनीतिक लफ्फाजी कहा है . उन्होंने भाजपा नेताओं से दिल्ली की बदहाल कानून व्यवस्था पर प्रतिक्रिया मांगा है. उन्होंने कहा कि देश के दिल यानी दिल्ली की बिगड़ती हालत के लिए सीधे केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदारी है. दिल्ली में सरकार भले ही आप की हो, लेकिन कानून व्यवस्था पर उप राज्यपाल के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्रालय का सीधा नियंत्रण है. जिस तरह से बिहार की छोटी घटनाओं पर भी भाजपा नेताओं की त्वरित बयानबाजी शुरू हो जाती है, उससे यह साफ हो जाता है कि दिल्ली में डीटीसी ड्राइवर की भीड़ द्वारा दिल्ली में हत्या और दो दिनों पूर्व एक महिला पर सरेआम एक पुलिसकर्मी द्वारा रिश्वत देने से इंकार करने पर पत्थर से प्राणघातक हमला भाजपा नेताओं के लिए बेहद मामूली है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार का एक साल पूरा होने को है. इसमें भाजपा जनता से किये वायदों को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है, क्योंकि महंगाई की मार से आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है. केंद्रीय मंत्रियों के ताबड़तोड़ बयानबाजी के बाद भी बिहार को केंद्रीय सहायता के रूप में मिलने वाली राशि में भारी कटौती की गयी है.
BREAKING NEWS
दिल्ली की बिगड़ती हालत के लिए केंद्र जिम्मेवार : राजीव रंजन प्रसाद
संवाददाता, पटना जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बिहार भाजपा के नेताओं के बिहार की विधि व व्यवस्था संबंधी बयानों को राजनीतिक लफ्फाजी कहा है . उन्होंने भाजपा नेताओं से दिल्ली की बदहाल कानून व्यवस्था पर प्रतिक्रिया मांगा है. उन्होंने कहा कि देश के दिल यानी दिल्ली की बिगड़ती हालत के लिए सीधे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement