पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि गरीबों के हित में केंद्र सरकार जो भी बिल लायेगी. जदयू उसे समर्थन देगा. उक्त बात वे बांकीपुर विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे.
अवर अभियंता संघ भवन में आयोजित सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमने सत्ता की परवाह नहीं की. जदयू ने राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा था कि एनडीए रूपी परिवार को चलाना है तो जदयू की राय को भी मानना होगा. पार्टी का मानना है कि टाटा व बिरला जैसों का विकास होने से देश का विकास नहीं होगा.
गरीब व अमीर के बीच की खाई को पाटना होगा. कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश पर कब्जा करने के लिए पटना पर कब्जा करना जरूरी है. विधायक पूनम देवी,विधान पार्षद बाल्मिकी सिंह व रूदल राय ने भी अपने विचारों को रखा.
10 बूथ पर एक तीर क्लब
जदयू के प्रदेश महासचिव प्रो रणवीर नंदन ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अभी से ही बूथ समितियों को बनाने का काम शुरू कर दें. हर दस बूथ पर एक तीर क्लब का निर्माण होगा. क्लब में कैरमबोर्ड, समाजवादी विचारधारा की पुस्तकें व दैनिक समाचारपत्र रखे जायेंगे. चार से छह बजे शाम के बीच क्लब में पठन–पाठन के अलावा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम होगा.
पहला तीर क्लब दूजरा–मैनपुरा में व दौ सौ तीर क्लब बांकीपुर विधान सभा में बनेगा. सम्मेलन में किरण रंजन, उदय शंकर शर्मा, युगेश कुशवाहा, सुनीता साक्षी, ओमप्रकाश सिंह सेतु, अंजुम आरा, बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह, मालती सिंह, राज कुमारी विभू व अमरेंद्र त्रिपाठी सहित अन्य नेताओं ने अपने विचार रखे. सम्मेलन की अध्यक्षता इम्त्याज अंसारी, संचालन अशोक कुमार व धन्यवाद ज्ञापन अंजलि सिन्हा ने किया.