23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक माह में बनेगा बिल्डिंग बाइलॉज

20 मीटर से कम चौड़ी सड़क पर बहुमंजिली इमारत का नहीं होगा निर्माण पटना : एक माह में बिहार राज्य बिल्डिंग बाइलॉज तैयार हो जायेगा. इसे लागू करने के पहले आम लोगों से सुझाव भी लिये जायेंगे. 20 मीटर से कम चौड़ी सड़कों पर बहुमंजिली इमारत नहीं बन सकेगी. पूरे राज्य के लिए एक समान […]

20 मीटर से कम चौड़ी सड़क पर बहुमंजिली इमारत का नहीं होगा निर्माण

पटना : एक माह में बिहार राज्य बिल्डिंग बाइलॉज तैयार हो जायेगा. इसे लागू करने के पहले आम लोगों से सुझाव भी लिये जायेंगे. 20 मीटर से कम चौड़ी सड़कों पर बहुमंजिली इमारत नहीं बन सकेगी.

पूरे राज्य के लिए एक समान बिल्डिंग बाइलॉज होगा. औद्योगिक और आवासीय क्षेत्र के लिए अलगअलग प्रावधान किये जायेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार बिल्डिंग बाइलॉज सहित नगर विकास आवास विभाग की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की.

पर्यावरण का रहे ख्याल

सीएम ने सुझाव दिया कि पर्यावरण, सुरक्षा, स्वास्थ्य सफाई को ध्यान में रखते हुए बेहतर बिल्डिंग बाइलॉज बने. पटना महानगर मास्टर प्लान जल्द तैयार करने का निर्देश दिया गया. नगर विकास विभाग के सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने सीएम को बताया कि पटना मेट्रो एलाइनमेंट का डीपीआर राइट्स कंपनी बना रही है. मेट्रो रेल से सड़कों पर यातायात का दबाव कम होगा. शहरवासियों को गंतव्य तक पहुंचने में काफी कम समय लगेगा. दानापुर से पटना सिटी तक मेट्रो रेल चलाने की योजना है. बिहार अर्बन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट नियम पर चर्चा हुई. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि वह पटना महानगर मास्टर प्लान जल्द तैयार करने के लिए संबंधित एजेंसी को निर्देश दे. उन्होंने कहा कि पटना महानगर मास्टर प्लान 2007 से बन रहा है, लेकिन अभी तक तैयार नहीं हो सका है. समीक्षा बैठक में पटना पार्क सोसाइटी, मेट्रोपोलिटन एरिया वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क राज्य के विभिन्न पार्को के रखरखाव पर भी चर्चा हुई.

वर्ष 1981 के बाद नहीं बना बाइलॉज

1981 के बाद बिहार में नया बिल्डिंग बाइलॉज नहीं बनाया गया है. आबादी तेजी से बढ़ी है. बेहतर बिल्डिंग बाइलॉज नहीं होने के कारण सुव्यवस्थित भवन निर्माण हो पा रहा है. बिल्डिंग बाइयलॉज के लिए नेशनल बिल्डिंग बायलॉज और अन्य राज्यों का अध्ययन हो रहा है. समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा, विकास आयुक्त आलोक कुमार सिन्हा, वित्त विभाग के प्रधान सचिव रामेश्वर सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह, सचिव विधि सह परामर्शी विनोद कुमार सिन्हा, प्रधान अपरमहाधिवक्ता ललित किशोर सीएम के सचिव अतीश चंद्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें