पटना : डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को फिर डेंगू के 19 केस पॉजिटिव मिले. मंगलवार को भी 19 केस मिले थे. पीएमसीएच में 11 मरीज, एनएमसीएच में दो, आरएमआरइ में दो, महावीर वात्सल्य में एक, राजेश्वर व रूबन मेमोरियल में एक –एक मरीज को भरती कराया गया है.
इलाज करानेवालों में पटना के नौ मरीज, नालंदा के तीन मरीज, कैमूर, लखीसराय, गोपालगंज, जहानाबाद, औरंगाबाद, वैशाली व सीवान के एक –एक मरीज हैं. सिविल सजर्न कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की है. अब तक डेंगू के 197 केस मिले हैं. जबकि पटना के 44 केस मिले हैं. सिविल सजर्न डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए फॉगिंग कराये जा रहे हैं.
ऐसे मामलों पर हर प्रकार से नजर रखी जा रही है. वहीं पटना सिटी में भी डेंगू के दो मरीज मिले हैं. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के औषधि विभाग में बने डेंगू मरीज यूनिट में बुधवार को अगमकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर के प्रवीण कुमार व बड़ी पहाड़ी के अजीत कुमार को उपचार के लिए भरती किया गया है.