दर्जनों मुहल्लों में कायम है पेयजल संकट
पटना सिटी : विभाग व स्थानीय लोगों के बीच तालमेल के अभाव में कुछ मुहल्लों में पाइप बिछाने में अड़चन आ रही है. ऐसे में मुहल्ले में रहनेवालों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
क्षेत्र में बोरिंग पंप तो है, लेकिन घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. स्थिति यह है कि कुछ मुहल्ले में तो पानी की पाइप लाइन बिछाने की योजना तक नहीं बन पायी है.
खुद भी हैं जिम्मेवार
किसी भी समस्या के निदान के लिए लोग संबंधित विभाग पर ठिकरा फोड़ते हैं, लेकिन सच्चई यह है कि खुद भी लोग इसके लिए जिम्मेवार हैं. पाइप लाइन विस्तार को लेकर पथरी घाट में जल पर्षद द्वारा करायी गयी नयी बोरिंग के पाइप लाइन विस्तार में गुटबाजी हुई.
दरअसल संकटग्रस्त लोहरवा घाट व अशोक राजपथ के रास्ते कबूतरी गली में पाइप लाइन को मिलाना था ताकि संकट झेल रहे लोगों को पानी मिल सके, लेकिन विभाग ने दबाव में आकर चौधरी टोला के वार्ड में कनेक्शन जोड़ दिया. स्थिति यह है कि बोरिंग चालू होने के बाद भी पीरवैश, लोहरवा घाट, अग्रवाल टोला , बंगाली टोला आदि मुहल्लों में पानी संकट यथावत कायम है.