17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों और पार्को में जमा हो गया शहर

पटना : नेपाल में आये भूकंप के झटकों का असर राजधानी पटना में भी दिखा. मंगलवार सुबह 12.35 पर आये झटके के बाद दहशत के चलते शहर की बहुमंजली इमारतें खाली हो गयीं. अपने आसपास की चीजें हिलते देख लोग घरों, दफ्तरों, होटल और बडी-बडी इमारतों से बाहर आ गये. स्कूलों के स्टूडेंट्स और सरकारी […]

पटना : नेपाल में आये भूकंप के झटकों का असर राजधानी पटना में भी दिखा. मंगलवार सुबह 12.35 पर आये झटके के बाद दहशत के चलते शहर की बहुमंजली इमारतें खाली हो गयीं. अपने आसपास की चीजें हिलते देख लोग घरों, दफ्तरों, होटल और बडी-बडी इमारतों से बाहर आ गये. स्कूलों के स्टूडेंट्स और सरकारी व गैर सरकारी दफ्तरों के कर्मचारियों
के साथ रिहायशी इमारतों के रहनेवाले लोग सड़क पर आ गये. वहीं भूकंप के कारण पटना में तीन लोगों की मौत हो गयी, कई इमारतों में दरारे भी आ गयीं. भूकंप की आहट से चंद पलों में पूरे शहर की रफ्तार मानो थम-सी गयी. हर तरफ
लोग अपना कामकाज ठप करके इमारतों से बाहर आते दिखे. फोन पर लोग अपने परिचितों, रिश्तेदारों और दोस्तों आदि का हालचाल लेने लगे. उस दौरान कई लोगों ने फोन न मिलने की शिकायत भी की. कुछ मिनटों के लिए इमारतों में
सन्नाटा छा गया. वहीं सडकों पर चहल-पहल और तेज नजर आयी. एक रिपोर्टतीन की मौत, कई लोग घायल
महिला व अधेड़ की हार्ट अटैक से मौत
पटना सिटी : भूकंप के झटकों से मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हार्ट अटैक से हो गयी. भूकंप के झटकों के बाद घर से बाहर भागने के क्रम में बहादुरपुर के नया गांव निवासी राजेंद्र चौधरी की 28 वर्षीया पुत्री आशा कुमारी सड़क पर गिर पड़ी और हार्ट अटैक से मौत हो गयी है. दूसरी ओर, मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के दीपनगर मुहल्ले में किराये के मकान में रहनेवाले दवा दुकानदार 54 वर्षीय सुरेश प्रसाद की मौत भी हार्ट अटैक से हो गयी है. इसके अलावा भगदड़ में दो लोग जख्मी हुए हैं.
छज्जे की दीवार गिरने से मजदूर की मौत
दानापुर : भूकंप के दौरान थाना क्षेत्र के आनंद बाजार शिव मंदिर के पास कामेश्वर राय के निर्माणाधीन मकान के तीसरे तल्ले के छज्जे की दीवार गिरने से मजदूर विजेंद्र राय (42 वर्ष) की मौत हो गयी़ एसडीओ व सिटी एसपी ने मृतक की पत्नी संगीता देवी को मुआवजे के रूप में चार लाख रुपये का चेक दिया़
खगौल में ट्रांसफॉर्मर गिरा
खगौल़ : मंगलवार को भूकंप से बिजली का ट्रांसफॉर्मर गिर गया़ इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार नगर के बड़ी खगौल स्थित बड़ी मसजिद के समीप लगा 315 केवी का ट्रांसफॉर्मर भूकंप आने से जमीन पर गिर पड़ा़ वहीं, पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज के प्राचार्य कक्ष के पास में भूकंप आने के बाद छत का टुकड़ा गिर गया.
इससे एक कर्मचारी बाल बाल बचा. इसके अतिरिक्त कई जगहों पर दरारें भी आई हैं. इसके अतिरिक्त पटना कॉलेज में परीक्षा हॉल में ही छत का टुकड़ा गिरने की खबर है. साथ ही भूकंप के झटके से कलेक्ट्रेट के पास विकास भवन में दरार और चौड़ी हो गयी है. योजना कार्यालय की दीवार में भी कई जगह लंबी-लंबी दरार आ गयी है.
16 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भेजा घर
पटना : भूकंप आने के कुछ देर बाद पीएमसीएच इमरजेंसी में नौ मरीज और न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में 10 मरीज पहुंचे. पीएमसीएच इमरजेंसी के इंचार्ज डॉ दीपक टंडन ने कहा कि छह को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी और तीन का इलाज अब भी चल रहा है. न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि भूकंप के बाद विभिन्न जगहों से दस लोग अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.
गांधी सेतु भी कंपा थमी रफ्तार
पटना सिटी : उत्तर बिहार को जोड़नेवाली लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु पर भूकंप के झटकों के साथ कंपन महसूस किया गया. स्थिति यह थी कि 44 नंबर पाया के पास कार्य कर रहे श्रमिकों में भी अफरा-तफरी मच गयी. इस दरम्यान श्रमिकों को ट्राली की मदद से नीचे उतारा गया.
इधर सेतु की स्थिति का जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय उच्च पथ, गुलजारबाग प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता मनोरंजन कुमार सिन्हा के निर्देश पर कार्यपालक अभियंता यूएन विश्वास व सहायक अभियंता नवल किशोर सिंह के साथ कनीय अभियंता की टोली भी पहुंची.
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में बीते 25 अप्रैल की तुलना में कम कंपन महसूस किया गया. इस कारण सेतु को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. पुल पर वाहनों का परिचालन सामान्य तरीके से होता रहा . कुछ इसी तरह की स्थिति एनएच पर भी देखने को मिली.
सीएम ने पार्को का लिया जायजा
पटना : भूकंप के झटकों के बाद सीएम नीतीश कुमार मंगलवार की शाम सात बजे से आठ बजे के बीच में गांधी मैदान सहित शहर के पार्को का जायजा लिया. सीएम शाम सात बजे गांधी मैदान पहुंचे. यहां लोगों से दस मिनट तक मिलने के बाद सीएम ने अधिकारियों को बिजली, पानी आदि की सुविधा बरकरार रखने के निर्देश दिये. इसके बाद उनका काफिला एसके पुरी पार्क पहुंचा. सीएम का काफिला जैसे ही पार्क के समीप पहुंचा, तो पार्क में टहल रहे लोगों की भीड़ एकत्रित हो गये.
इस भीड़ के बीच मुख्यमंत्री ने पार्क में करीब 50 मीटर आगे बढ़े और फिर बाहर आ गये. एसके पुरी पार्क का जायजा लेने के बाद सीएम इको पार्क पहुंचे जहां लोगों की सबसे ज्यादा भीड़ दिखाई दे रही थी. यहां सीएम बीस से पच्चीस मिनट तक घूम-घूम कर लोगों से मिलते रहे. इस दौरान सीएम ने एक छोटी बच्ची से हाथ भी मिलाया.
वर्ष का राजा शनि व मंत्री मंगल
शास्त्रों में मंगल और शनि को भूमि संबंधी उत्पादों का ग्रह माना गया है. इस वर्ष का राजा शनि और मंगल को मंत्री माना गया है. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा और मेष की संक्रांति जिस दिन होती है,उसे ही मंत्री माना गया है.
इस वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा शनिवार के दिन और मेष की संक्रांति मंगलवार को होने से इस वर्ष का राजा मंगल को माना गया है. शास्त्रों में मंगल और शनि को भूमि संबंधी उत्पात का कारक ग्रह माना गया है. मंगल को धरती का और शनि को सूर्य का पुत्र माना गया है. शनि में वायु व मंगल में अगिA तत्व होने से भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाएं आती हैं. इससे वर्ष के आरंभ में भूमि संबंधी उत्पात से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि किसी बड़ी हानि के संकेत नहीं हैं.
राजभवन से लेकर मंत्री तक सब हिल गये
पटना : दोपहर में आये भूकंप ने आम के साथ खास लोगों को भी हिला दिया. हाइकोर्ट में विभिन्न मामलों की सुनवाई चल रही थी. इसी दौरान भूकंप का झटका आया. तत्काल कोर्ट का कामकाज रोक दिया गया और न्यायाधीश व वकील सभी मुख्य भवन से बाहर निकल आये. दोपहर बाद कोर्ट बैठी, तो न्यायिक कामकाज हुए. राजभवन में भी भूकंप का एहसास लोगों को हुआ.
कार्यक्रम छोड़ भागे मंत्री
पटना. पाटलिपुत्र कॉलोनी के होटल बुद्धा हेरिटेज के बेसमेंट में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम चल रहा था. अचानक लोगों को भूकंप का झटका महसूस हुआ. बच्चे डर कर तेजी से भागने लगे.
मंच पर बैठे स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह व समाज कल्याण मंत्री लेसी सिंह के साथ ही समारोह में आये लोग भी जल्दी-जल्दी निकलने की कोशिश में लग गये. वहीं एससी-एसटी कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक को छोड़ कर एससी-एसटी मंत्री रमई राम चले गये.
मोदी के पत्रकार सम्मेलन में ‘भूकंप’
पटना. पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पत्रकार सम्मेलन में भूकंप आने से अफरा-तफरी मच गयी. लोग तेजी से भागने लगे. मोदी ने लोगों को सावधानी से बाहर निकलने का अनुरोध किया. इसके पूर्व पहले झटका के दौरान जनता दरबार में शामिल लोग एक, पोलो रोड के गेट से बाहर भाग गये. काफी देर के बाद झटका नहीं आने को लेकर आश्वस्त होने के बाद जनता दरबार में शामिल हुए.
भूकंप से तबाही पर राजनीतिक दलों की चिंता
पटना : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने भूकंप से भारी तबाही पर चिंता व्यक्त की है. वहीं, रालोसपा के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु ने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित परिवार को राहत देने में कोताही बरत रही है. इधर, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख और घायलों को चिकित्सा कराने के लिए चार लाख रुपये देने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें