27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिजा देवी पॉलिटेक्नीक कॉलेज स्थापित करेगा नया आयाम

भोजपुर में होगा गिरिजा देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज का आरंभजुलाई में शुरू होगा सेशनलाइफ रिपोर्टर @ पटनाबिहार में मेधा की कमी नहीं है लेकिन पर्याप्त डिग्री, डिप्लोमा और प्रोफेशनल कॉलेजों की कमी होने के कारण बहुत से छात्र दूसरे राज्यों में जाकर स्टडी करने को मजबूर हैं. हाल के दिनों में एक और बात यह देखने […]

भोजपुर में होगा गिरिजा देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज का आरंभजुलाई में शुरू होगा सेशनलाइफ रिपोर्टर @ पटनाबिहार में मेधा की कमी नहीं है लेकिन पर्याप्त डिग्री, डिप्लोमा और प्रोफेशनल कॉलेजों की कमी होने के कारण बहुत से छात्र दूसरे राज्यों में जाकर स्टडी करने को मजबूर हैं. हाल के दिनों में एक और बात यह देखने को मिल रही है कि बिहार के स्टूडेंट्स में तकनीकी शिक्षा को लेकर काफी जागरूकता आयी है. इन सभी चीजों को ध्यान में रखने हुए सूचित सिंह मेमोरियल एजुकेशनल ट्रस्ट ने एक पहल की है. ट्रस्ट के चेयरमैन रणविजय कुमार सिंह ने बताया कि तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट ने भोजपुर के बिहिया में गिरिजा देवी पॉलीटेक्निक कॉलेज की स्थापना की है. इसे एआइसीटीइ की तरफ से मान्यता मिल गयी है. पटना में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस मंे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस कॉलेज की स्थापना में भोपाल के एलएनसीटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के सेक्रेटरी अनुपम चौकसे का बड़ा योगदान रहा है. कॉलेज की सुविधाओं के बारे में उन्होंने बताया कि तीन सौ स्टूडेंट्स की क्षमता वाले इस कॉलेज में डिप्लोमा इन मेकेनिकल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स और डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई होगी. इसमें मेकेनिकल में 120 और अन्य कोर्स में 60-60 स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकेंगे. इसके लिए कमेटी के द्वारा प्रति छात्र 45 हजार रुपये फी तय की गयी है. आरा, बक्सर और मोहनिया जैसे क्षेत्रों से स्टूडेंट्स के लिए परिवहन की सुविधा दी जायेगी. कांफ्रेंस में अनुपम चौकसे, रंधीर कुमार सिंह और अजीत कुमार सिंह भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें