21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नो इंट्री के खिलाफ हड़ताल पर चालक

पटना : मीठापुर मंडी में पिकअप वैन के प्रवेश पर नो इंट्री लगाये जाने के विरोध में मंगलवार की दोपहर दुकानदार व चालकों ने हंगामा किया. इस कारण चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. प्रशासन ने हाइकोर्ट के आदेश के बाद मीठापुर मंडी में पिक अप वैन के प्रवेश पर सुबह आठ बजे से […]

पटना : मीठापुर मंडी में पिकअप वैन के प्रवेश पर नो इंट्री लगाये जाने के विरोध में मंगलवार की दोपहर दुकानदार चालकों ने हंगामा किया. इस कारण चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं.

प्रशासन ने हाइकोर्ट के आदेश के बाद मीठापुर मंडी में पिक अप वैन के प्रवेश पर सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक ट्रक, बस अन्य बड़े वाहनों के प्रवेश पर सुबह छह बजे से रात दस बजे तक नो इंट्री लगा दी है. दोपहर में वैन चालकों ने मीठापुर मंडी के समीप एकत्रित होकर धरनाप्रदर्शन किया था.

वे प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे लक्ष्मण ने बताया कि राजधानी की सभी सड़कों पर छह बजे सुबह के बाद पिक अप वैन चल रहा है, सिर्फ मीठापुर मंडी में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. अगर पुलिस को 20-30 रुपया देते हैं, तो आसानी से जाने दिया जाता है.

उनका कहना है कि राजधानी की अन्य सड़कों पर पिक अप वैन चल रहा है, तो पुलिस की मनमानी यहां क्यों है. नो इंट्री के नाम पर पुलिस हम जैसे चालकों पर जुल्म कर रही है. उन्होंने राज्य सरकार और यातायात अधीक्षक से मांग की कि मीठापुर क्षेत्र को नो इंट्री से मुक्त किया जाये.

प्रदर्शन के दौरान थोड़ी देर के लिए सड़क भी जाम हो गया,जिससे यातायात भी प्रभावित रहा. मौके पर विनोद कुमार, संजय कुमार, राजीव कुमार, लल्लू, संजीव और वीरेंद्र कुमार आदि चालक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें