36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा मंत्री से नहीं हुई वार्ता, जारी रहेगी हड़ताल

पटना: नियोजित शिक्षकों के साथ ही वेतनमानवाले माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों की हड़ताल जारी रहेगी. सोमवार को हड़ताल खत्म करने को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका. किसी कारणवश शिक्षा मंत्री दिल्ली चले गये, इसलिए उनसे वार्ता नहीं हो सकी. इसके कारण माध्यमिक शिक्षक संघ और नियोजित शिक्षक संघों ने हड़ताल जारी रखने का निर्णय […]

पटना: नियोजित शिक्षकों के साथ ही वेतनमानवाले माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों की हड़ताल जारी रहेगी. सोमवार को हड़ताल खत्म करने को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका. किसी कारणवश शिक्षा मंत्री दिल्ली चले गये, इसलिए उनसे वार्ता नहीं हो सकी. इसके कारण माध्यमिक शिक्षक संघ और नियोजित शिक्षक संघों ने हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है. उधर, शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षक संघों को अपना-अपना पक्ष लिखित रूप में देने के लिए मंगलवार की सुबह 11:30 बजे तक का समय दिया है.
सात मई की बैठक में शिक्षा मंत्री पीके शाही ने 11 मई को शाम पांच बजे का नियोजित शिक्षक संघों को समय दिया था. सोमवार को शाम पांच बजते-बजते सभी नियोजित शिक्षक संघों के पदाधिकारी शिक्षा मंत्री के पास अपना पक्ष रखने के लिए शिक्षा विभाग पहुंचे, तो पता चला कि मंत्री हैं ही नहीं. इस पर शिक्षक नेताओं ने नाराजगी जाहिर की. कई नेताओं ने कहा कि एक संगठन से बात करने के लिए मंत्री चार-चार घंटे बैठते हैं और बाकी संगठनों से बात के लिए समय दिया और फिर अपने ही नदारद हो गये. प्रधान सचिव आरके महाजन के निर्देश के बाद प्राथमिक शिक्षा के आरएस सिंह और माध्यमिक शिक्षा के अजीत कुमार ने नियोजित शिक्षक संघों से बातचीत की. अधिकारियों ने जब कहा कि सरकार ने लिखित रूप से आश्वासन दिया है. अब वे लोग अपना पक्ष रख दें. इस पर कई नियोजित शिक्षक संगठनों को मिला कर बने नियोजित शिक्षक महासंघ ने कहा कि वेतनमान के लिए गठित कमेटी की अनुशंसा की जगह पत्र में 1 जुलाई, 2015 से वेतनमान ही लागू किया जायेगा, यह लिखा जाये. साथ ही नियोजित शिक्षकों को सरकारी राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाये और नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षकों की भांति सेवा शर्त लागू की जाये.

इन तीनों बिंदुओं को लिखित रूप से अगर सरकार आश्वासन देती है, तो हम हड़ताल खत्म कर देंगे. वहीं, कुछ संगठनों ने अपना पक्ष रखने के लिए मंगलवार को समय मांगा, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने सुबह 11:30 बजे तक का समय तय किया है.

शिक्षा विभाग के प्रवक्ता अमित कुमार ने कहा कि सोमवार की शाम पांच बजे नियोजित शिक्षक संघों को हड़ताल खत्म करने को लेकर अपना पक्ष बता देना था. शिक्षा मंत्री के साथ किसी प्रकार की कोई वार्ता नहीं थी. बातचीत में कुछ संघों ने अपनी बात रखी है और कुछ संघों ने मंगलवार का समय लिया है. ऐसे संघों को विभाग ने मंगलवार को 11:30 बजे तक का समय दिया है कि वे हड़ताल खत्म करने या जारी रखने पर अपना पक्ष रखें.
माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव ने केदार नाथ पांडेय ने बताया कि शिक्षा मंत्री पीके शाही के पटना से दिल्ली चले जाने पर उनसे मुलाकात नहीं हो सकी. साथ ही हड़ताल खत्म करने को लेकर भी कोई बात नहीं हो सकी. इसलिए माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों की हड़ताल फिलहाल जारी रहेगी. शिक्षा मंत्री के आने के बाद संघ बातचीत करेगा, उसके बाद कोई निर्णय लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें