Advertisement
बेलगाम पुलिस: पैसा नहीं दिया, तो सिपाही ने चालक का सिर फोड़ा
पटना: अशोक सिनेमा के पास सोमवार की शाम चार बजे ड्यूटी पर तैनात सिपाही का टेंपोचालक से विवाद हो गया. चालक को सिपाही ने डंडे से सिर पर मारा, जिससे उसका सिर फूट गया और काफी खून बह गया. घटना के पीछे सिपाही ने पैसा मांगे जाने का आरोप लगाया गया है. वहीं टेंपो चालक […]
पटना: अशोक सिनेमा के पास सोमवार की शाम चार बजे ड्यूटी पर तैनात सिपाही का टेंपोचालक से विवाद हो गया. चालक को सिपाही ने डंडे से सिर पर मारा, जिससे उसका सिर फूट गया और काफी खून बह गया. घटना के पीछे सिपाही ने पैसा मांगे जाने का आरोप लगाया गया है. वहीं टेंपो चालक संघ ने इसके विरोध में बुद्ध मार्ग को जाम कर दिया. बाद में पुलिस ने लाठी भांज कर सड़क को खाली कराया. वहीं कोतवाली पुलिस का कहना है कि वह रास्ते में टेंपो रोक कर सवारी बैठा रहा था. सिपाही ने जब मना किया, तो वह उलझ गया. इस दौरान चालक को चोट आयी है.
आधा घंटा तक रोड किया गया जाम
टेंपो चालक संघ को इसकी जानकारी मिलते ही भारी संख्या में संघ के लोग पहुंच गये. लोगों ने आधे घंटे तक सड़क जाम रखी और एसएसपी जितेंद्र राणा को मौके पर आने की मांग करने लगे. इस पर कोतवाली पुलिस ने पहले उन्हें समझाया और फिर लाठी भांज कर उन्हें भगा दिया. इस दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया.
राजापुर पुल का रहनेवाला है ड्राइवर
दरअसल राजापुर पुल निवासी शेखर कुमार टेंपो चालक है और वह स्टेशन रोड से राजापुर पुल के लिए टेंपो चलाता है. सोमवार की शाम वह यात्रियों को बैठा कर राजापुर पुल जा रहा था. उसने बताया कि अशोक सिनेमा के पास एक सिपाही ने उसे रोक दिया और पैसा मांगने लगा. पैसा नहीं देने पर टेंपो खड़ा कर देने की बात कही. इसे लेकर पहले बहस हुई, फिर सिपाही ने डंडा चला दिया. इससे उसका सिर फूट गया. हालांकि पुलिस ने जांच करने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement