घटना के संबंध में बरकत खां अखाड़ा निवासी जख्मी 30 वर्षीय ठेला चालक महताब आलम उर्फ मो बंटी ने बताया कि सोमवार की दोपहर ठेला पर प्लास्टिक का दाना लाद कर जा रहा था, इसी दरम्यान पक्की गौरेया मुहल्ला उसका मकान है, वहीं पर सदर गली निवासी मो दानिश बाइक लगा कर नानी के घर में गया था. बाइक बीच सड़क पर होने के कारण रास्ता जाम था. उसके आगे एक कबाड़ी का ठेला था, जो बाइक हटाने के लिए आवाज लगा रहा था. लेकिन, दानिश बाइक नहीं हटा रहा था. इसी बीच वो जब पहुंचा और उसने तेज आवाज में बुलाया, तो दानिश आया और गाली-गलौज करते हुए हाथापाई करने लगा, जब उसने विरोध किया, तो गोली पैर में मार दिया. जो नीचे पंजा में लगा है.
Advertisement
बाइक हटाने को कहा तो मार दी गोली
पटना सिटी: सड़क पर लगाये गये बाइक को किनारे करने के लिए बोलना ठेला चालक को महंगा पड़ा. बदमाशों ने पहले चालक को पीटा, फिर गोली मार दी. गोली पैर में लगी है. जख्मी ठेला चालक को उपचार के लिए परिजनों ने अस्पताल में भरती कराया है. घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के पक्की गौरेया मुहल्ला […]
पटना सिटी: सड़क पर लगाये गये बाइक को किनारे करने के लिए बोलना ठेला चालक को महंगा पड़ा. बदमाशों ने पहले चालक को पीटा, फिर गोली मार दी. गोली पैर में लगी है. जख्मी ठेला चालक को उपचार के लिए परिजनों ने अस्पताल में भरती कराया है.
घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के पक्की गौरेया मुहल्ला में घटी है.
फायरिंग की आवाज सुन घर से निकले लोग
फायरिंग की आवाज सुन कर घर से लोग बाहर निकल आये. ठेला चालक बंटी का पक्की गौरेया में पैतृक मकान होने के कारण बंटी के परिवार के सदस्य भी दौड़े और देखा कि वह जख्मी अवस्था में पड़ा है. इसके बाद परिवार के लोग उसे उपचार के लिए गुरु गोविंद सिंह अस्पताल लेकर आये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया. इधर गोली से जख्मी होने की बात सुन खाजेकलां थाना की पुलिस भी अस्पताल पहुंची व मामले में छानबीन शुरू की. इधर डीएसपी राजेश कुमार व थानाध्यक्ष डीएन तिवारी ने बताया कि जख्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement