– पहले 50,000 तक का मिलता था ऋण राजेश कुमार, पटना छोटी इंडस्ट्री स्थापित करनेवालों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें पांच लाख तक का ऋण आसानी से मिल सकेगा. इन्हें यह ऋण माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से मिलेगा. पहले ये कंपनियां 50000 रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराती थीं. छोटी इंडस्ट्री के लिए बैंकों से ऋण मिलने में काफी परेशानी होती थी. मात्र चार प्रतिशत को ही बैंकों से ऋण मिल पाता था. परेशानी यह होती थी कि ऋण के लिए बैलेंस सीट,ऑडिट रिपोर्ट समेत तमाम कागजात की जरूरत होती है,जो छोटी इंडस्ट्री उपलब्ध नहीं करा पाते थे. माइक्रो फाइनेंस कंपनी से आसानी से ऋण उपलब्ध हो सकेगा. माइक्रो फाइनेंस कंपनियां मुद्रा बैंक से पैसा लेकर छोटी इंडस्ट्री को उपलब्ध करायेंगे. इसके लिए सरकार ने मुद्रा बैंक स्थापित करने का निर्णय लिया है ताकि क्षेत्र को बढ़ावा दिया जा सके. रविवार को पटना स्थित नाबार्ड में इससे संबंधित बैठक हुई. किस तरह ऋण उपलब्ध कराया जाये, इस पर विचार हुआ. बैठक में आरबीआइ, नाबार्ड व सिडबी समेत माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कोट अति लघु उद्योग को बढ़ावा देने के उद्ेश्य से यह निर्णय लिया गया है, ताकि आसानी से ऋण मिल सके.मनोज कुमार वर्मा, क्षेत्रीय निदेशक ( बिहार-झारखंड), आरबीआइ
BREAKING NEWS
अब माइक्रो फाइनेंस कंपनी से पांच लाख तक मिलेगा ऋण
– पहले 50,000 तक का मिलता था ऋण राजेश कुमार, पटना छोटी इंडस्ट्री स्थापित करनेवालों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें पांच लाख तक का ऋण आसानी से मिल सकेगा. इन्हें यह ऋण माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से मिलेगा. पहले ये कंपनियां 50000 रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराती थीं. छोटी इंडस्ट्री के लिए बैंकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement