36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दनियावां की खबर पेज 6

सैलून में निकला सांप, बाजार में अफरा-तफरी (फोटो)दनियां/फतुहा . फतुहा स्टेशन रोड में काली मंदिर के समीप एक सैलून में सांप निकलने से पूरे स्टेशन रोड अस्पताल के समीप अफरा-तफरी मच गया. रायपुरा मुहल्ला निवासी इंद्रजीत ठाकुर (24) रोजाना की भांति सोमवार की सुबह नौ बजे अपना सैलून का दरवाजा खोला तो उसके दुकान में […]

सैलून में निकला सांप, बाजार में अफरा-तफरी (फोटो)दनियां/फतुहा . फतुहा स्टेशन रोड में काली मंदिर के समीप एक सैलून में सांप निकलने से पूरे स्टेशन रोड अस्पताल के समीप अफरा-तफरी मच गया. रायपुरा मुहल्ला निवासी इंद्रजीत ठाकुर (24) रोजाना की भांति सोमवार की सुबह नौ बजे अपना सैलून का दरवाजा खोला तो उसके दुकान में कुरसी के नीचे आठ-दस फुट लंबा एक धामिन सांप पड़ा था. जिसे देखने लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी. कुछ लोगों ने धामिन सांप को लाठी के सहारे दुकान से बाहर सड़क पर निकाला तो धामिन सांप एक साइकिल में लपट गया. साइकिल सवार साइकिल छोड़ कर भाग गया बाद में उसे लाठी के सहारे भी बगल के अस्पताल परिसर में भगा दिया. इसके बाद उसे एक सपेरा पकड़ कर अपने साथ ले गया. इस दौरान आधा घंटा तक बाजार में अफरा-तफरी का माहौल रहा. खबर-2फतुहा . दनियावां-इस्लामपुर रेलखंड पर इएमयू सवारी गाड़ी पर प्रतिदिन रेल की छत पर चढ़ कर यात्रा करते है सैकड़ों रेल यात्री. स्थानीय रेल प्रशासन बनी रहती है मुकदर्शक. यात्रियों ने बताया कि इएमयू सवारी गाड़ी में मात्र आठ बोगी रहने के कारण यात्रियों को छत पर चढ़ कर यात्रा करना पड़ता है. यात्रियों ने इएमयू ट्रेन में बोगी बढ़ाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें