27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

—-न्यूज इन नंबर —-

अवैध खनन के खिलाफ 10 महीने में हुई 2244 जांच, 515 पर एफआइआरसंवाददाता, पटनाराज्य में अवैध खनन का व्यापार तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं रुक रहा है. बालू और पत्थर में अवैध खनन सबसे ज्यादा है. इस पर नकेल कसने के लिए खनन एवं भूतत्व विभाग ने काफी रोकथाम की है. अप्रैल, 2014 से […]

अवैध खनन के खिलाफ 10 महीने में हुई 2244 जांच, 515 पर एफआइआरसंवाददाता, पटनाराज्य में अवैध खनन का व्यापार तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं रुक रहा है. बालू और पत्थर में अवैध खनन सबसे ज्यादा है. इस पर नकेल कसने के लिए खनन एवं भूतत्व विभाग ने काफी रोकथाम की है. अप्रैल, 2014 से फरवरी, 2015 के बीच राज्य के सभी जिलों खासकर बालू और पत्थरवाले जिलों में जम कर जांच हुई है. 10 महीने में 2244 जांच हुई, इनमें 1924 ओवरलोडिंग के मामले पकड़े गये, 1366 छापेमारी की गयी, 515 पर एफआइआर, 32 लोगों की गिरफ्तारी और 6.87 करोड़ रुपये जुर्माना के रूप में वसूल की गयी है. कटिहार, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, मधुबनी, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जिले ऐसे हैं, जहां खनन विभाग की तरफ से अवैध खनन के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई या छापेमारी नहीं की गयी है. हालांकि, इसमें कुछ जिले ऐसे हैं,जहां बालू और पत्थर दोनों नहीं हैं.इन जिलों में ही हुई कार्रवाई जिलाजांचछापेमारीएफआइआरवसूली (सभी लाख में)पटना62320345.82कैमूर394–89.47भोजपुर11952234.02बक्सर62991142.27नालंदा3002-9.70रोहतास-16-27.78गया-99262104.73जहानाबाद-3-1.04अरवल-221.07औरंगाबाद-4211.05नवादा-1722319.21मुंगेर-4711.74जमुई16458.29लखीसराय79371752.37शेखपुरा-46326.31बेगुसराय-37-6.40खगडि़या-14-15.55भागलपुर141903942.31बांका-112910.78वैशाली-62916.07प.चंपारण-4-0.25सारण-252358.77सीवान1016-12.46गोपालगंज-16-10.00समस्तीपुर-6-4.25पूर्णिया173863621.90अररिया483–40.41किशनगंज15–3.00

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें