24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बख्तियारपुर-खगड़िया सड़क पर सरपट दौड़ेंगे वाहन

पटना: बख्तियारपुर-खगड़िया एनएच पर अब वाहन सरपट दौड़ेंगे. अब सड़क पर गड्ढे नहीं दिखेंगे. जहां-तहां क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क दुरुस्त होगा. बख्तियारपुर-खगड़िया एनएच को बेहतर बनाने के लिए उसका रिपेयर व मेंटेनेंस होगा. एनएचएआइ सड़क का रिपेयर व मेंटेनेंस करायेगी.एनएचएआइ ने इसके लिए टेंडर निकाला है. टेंडर भरने का काम 14 मई तक है. 15 […]

पटना: बख्तियारपुर-खगड़िया एनएच पर अब वाहन सरपट दौड़ेंगे. अब सड़क पर गड्ढे नहीं दिखेंगे. जहां-तहां क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क दुरुस्त होगा. बख्तियारपुर-खगड़िया एनएच को बेहतर बनाने के लिए उसका रिपेयर व मेंटेनेंस होगा. एनएचएआइ सड़क का रिपेयर व मेंटेनेंस करायेगी.एनएचएआइ ने इसके लिए टेंडर निकाला है. टेंडर भरने का काम 14 मई तक है. 15 मई को टेंडर खुलेगा. बख्तियारपुर -खगड़िया के बीच 64 किलोमीटर सड़क का रिपेयर व मेंटेनेंस होना है.
छह माह में होगा काम
बख्तियारपुर-खगड़िया एनएच-31 का रिपेयर व मेंटेनेंस काम छह माह में होना है. टेंडर में चयनित एजेंसी को उक्त अवधि में काम पूरा करना होगा. सड़क के रिपेयर व मेंटेनेंस मद में 15 करोड़ 23 लाख खर्च होगा. एनएचएआइ के क्षेत्रीय कार्यालय के आधिकारिक सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार बख्तियारपुर-खगड़िया एनएच-31 का रिपेयर व मेंटेनेंस कराने का निर्णय लिया गया है. ताकि लोगों के आवागमन में सहूलियत हो सके. सड़क को बेहतर बनाने के लिए उसका मेंटेनेंस कराना जरूरी था. इसके लिए टेंडर निकला है. टेंडर में चयनित एजेंसी को छह माह में काम पूरा करना है.
फोर लेन निर्माण के निर्णय में विलंब
बख्तियारपुर-खगड़िया एनएच-31 फोर लेन होगा. फोर लेन के निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू की गयी, लेकिन जमीन अधिग्रहण समस्या को लेकर मामला खटाई में पड़ गया है. पटना-बख्तियारपुर एनएच-30 फोर लेन बनने के बाद बख्तियारपुर-खगड़िया व उससे आगे फोर लेन का निर्माण होना है. पहले खंड में बख्तियारपुर से मोकामा तक फोर लेन बनना है. सिमरिया में गंगा नदी में अलग पुल के निर्माण होने के बाद फोर लेन का काम आगे बढ़ेगा. एनएचएआइ से मिली जानकारी के अनुसार फोर लेन के निर्माण में अभी विलंब है. ऐसी स्थिति में बख्तियारपुर-खगड़िया के बीच सड़क को बेहतर बनाने के लिए मेंटेनेंस किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें