संवाददाता, पटनाजदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी दिन में सपना देखने के आदी हो गये हैं. वे हर रोज बिहार के मुख्यमंत्री बनने का सपना देखते हैं और मुख्यमंत्री की तरह घोषणा कर रहे हैं. वे चुनावी घोषणा दर घोषणा किये जा रहे हैं, लेकिन सुशील मोदी उन घोषणाओं का आधार नहीं बता रहे हैं यानी न भाजपा की सरकार बनेगी और न ही इनकी घोषणा पूरी होगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पंचायती राज को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाये हैं. पंचायत प्रतिनिधियों को उनका अधिकार कैसे मिले इश पर ज्यादा ध्यान दिया और वो प्रतिनिधि अपने क्षेत्र में कल्याणकारी योजनाओं को बेहतर कैसे चलाए इस पर ज्यादा मंथन किया है. प्रदेश में 2500 से ज्यादा पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कराया गया है और निर्माण कार्य जारी भी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वक्त के साथ पंचायती राज को आधुनिक किया है. पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को मानदेय भुगतान इलेक्ट्रॉनिक हस्तांतरण के माध्यम से संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों के बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित किये जा रहे हैं.
दिन में सपना देखने के आदि हो गये हैं सुशील मोदी : संजय सिंह
संवाददाता, पटनाजदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी दिन में सपना देखने के आदी हो गये हैं. वे हर रोज बिहार के मुख्यमंत्री बनने का सपना देखते हैं और मुख्यमंत्री की तरह घोषणा कर रहे हैं. वे चुनावी घोषणा दर घोषणा किये जा रहे हैं, लेकिन सुशील […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement