35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनेर मेंअवैध शराब के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोरचा, जाम

मनेर: अवैध शराब के कारोबारी व शराबियों से परेशान मेहदावां गांव की सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं व बच्चों ने शनिवार को मोरचा खोल लिया और सड़क पर उतर आये. इस दौरान महिलाओं ने हाथों में लाठी व तख्ती लेकर पूरे गांव का भ्रमण किया. साथ ही सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. इसके […]

मनेर: अवैध शराब के कारोबारी व शराबियों से परेशान मेहदावां गांव की सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं व बच्चों ने शनिवार को मोरचा खोल लिया और सड़क पर उतर आये. इस दौरान महिलाओं ने हाथों में लाठी व तख्ती लेकर पूरे गांव का भ्रमण किया. साथ ही सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. इसके बाद आक्रोशित महिलाओं ने एनएच – 30 जाम कर दी.

सड़क सुबह करीब नौ बजे से 11 बजे तक जाम रही, जिससे सड़क के दोनों ओर करीब दो किलोमीटर तक बड़े व छोटे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना मिलने पर पहुंची मनेर पुलिस को देख कर महिलाएं नारेबाजी करने लगीं. पुलिस के काफी समझाने-बुझाने के बाद महिलाएं सड़क से हटीं. तब जाकर यातायात बहाल हुआ.

पुलिस ने की छापेमारी
महिलाओं की मांगों पर ध्यान देते हुए पुलिस ने कई अवैध शराब विक्रेताओं के घरों पर छापेमारी की, लेकिन पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा. इसकी भनक शराब विक्रेताओं को पहले ही लग चुकी थी. इस दौरान महिला बबीता देवी व सुधीर कुमार ने बताया कि शराब विक्रेताओं को दो दिन पूर्व दुकान बंद करने को कहा गया था, लेकिन ग्रामीणों के बातों को नजरअंदाज कर दिया गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी,लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. थक- हार कर हमलोगों ने शराब विक्रेताओं के खिलाफ मोरचा खोला है. इधर , पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों के आरोपों को गंभीरता से लिया जा रहा है. कई जगह छापेमारी की गयी, लेकिन कहीं कुछ भी हाथ नहीं लगा. अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें