35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिवगार्ड ने लांच किया स्टेबलाइजर-विज्ञापन, फोटो जेपी ने किया है.

पटना. लिवगार्ड ने बिजली बचाने वाला स्टेबलाइजर शनिवार को होटल चाणक्या में लांच किया. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट समीर शर्मा ने कहा कि लिवगार्ड ल्यूमिनस ग्रुप की कंपनी है. एसी का स्टेबलाइजर 2,500 रुपये से 7,000 रुपये में उपलब्ध है. इस पर तीन साल की वारंटी है. वहीं घरों में लगने वाला स्टेबलाइजर 7,000 रुपये […]

पटना. लिवगार्ड ने बिजली बचाने वाला स्टेबलाइजर शनिवार को होटल चाणक्या में लांच किया. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट समीर शर्मा ने कहा कि लिवगार्ड ल्यूमिनस ग्रुप की कंपनी है. एसी का स्टेबलाइजर 2,500 रुपये से 7,000 रुपये में उपलब्ध है. इस पर तीन साल की वारंटी है. वहीं घरों में लगने वाला स्टेबलाइजर 7,000 रुपये से 9,000 रुपये में उपलब्ध है. इस पर दो साल की वारंटी है. कंपनी का बिहार में 30 सर्विस सेंटर हैं. शहर में 24 घंटे के भीतर और शहर के बाहर 48 घंटे में घर जाकर सेवा प्रदान की जाती है. कंपनी ने एसी व मेनलाइन उपभोक्ता के अनुसार इसे यूजर फ्रेंडली बनाया है. यह लोकल स्टेबलाइजर के मुकाबले लगभग 60 प्रतिशत अधिक बिजली बचाता है. मौके पर कंपनी के रीजनल हेड अतहर फिरोज, सेल्स मैनेजर सैयत रिजवी, डिस्ट्रीब्यूटर विष्णु पंसारी, अजय अग्रवाल, विनय, अमीनुल अहसान सहित बिहार के कई डीलर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें