– पीयू के राजनीतिशास्त्र विभाग में रंगारंग कार्यक्रम के साथ फेयरवेल पार्टी संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के दरभंगा हाउस स्थित राजनीति विज्ञान विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया. इस मौके पर जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर्स को भावपूर्ण विदाई दी. फेयरवेल पार्टी पर रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राजनीतिशास्त्र के छात्रों ने जमकर मस्ती और धमाल किया. जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों के लिए एक के बाद एक गीत संगीत व नृत्य की प्रस्तुति की. कार्यक्र म का उद्घाटन पटना विवि सोशल साइंस के डीन प्रो नवल किशोर चौधरी ने किया. प्रो चौधरी ने कहा की पीयू मेरी मां के सामान है. पिछले 51 सालों से मैं पीयू की सेवा कर रहा हूं, जो पीयू ने हमें दिया वह कहीं नहीं मिल सकता. आप सभी भी आज के बाद विभाग को काफी मिस करोगे. विभाग की अध्यक्ष प्रो डॉ शशि शर्मा ने कहा की इस तरह के कार्यक्र म से छात्रों का मन उत्साहित होता है साथ ही कुछ नया सीखकर आगे करने का मौका मिलता है. कार्यक्र म का संचालन सेकेंड ईयर के छात्र चंद्रभूषण कुमार, सदफ और फिजा ने मिलकर किया. 16 प्रतिभागियों में से मिस पॉलिटिकल साइंस जयंती और मिस्टर पॉलिटिकल साइंस मो शहाबुद्दीन चुने गए. कार्यक्रम में डांस,कविता गज़ल शेरों-शयरी भी हुई. फिल्मी गीतों पर भी छात्र-छात्राएं खूब थिरके. गरिमा, शिल्पी, आयुषि, अर्चना, सदफ साजिया, एकराम कैटवॉक में शामिल हुए. मौके पर प्रो अरु ण, राकेश, विनय सोरेन, सचितानंद शर्मा, वीना मैम शुक्ल, खालिद मिर्जा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे. कार्यक्र म आयोजन टीम में अहमद आरजू, विनीत,राहुल, सुजीत, विकास, अंकिता, मनीषा ने अहम भूमिका निभाई.
BREAKING NEWS
जूनियर ने सीनियरों को दी भावपूर्ण विदाई
– पीयू के राजनीतिशास्त्र विभाग में रंगारंग कार्यक्रम के साथ फेयरवेल पार्टी संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के दरभंगा हाउस स्थित राजनीति विज्ञान विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया. इस मौके पर जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर्स को भावपूर्ण विदाई दी. फेयरवेल पार्टी पर रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राजनीतिशास्त्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement