11 को हड़ताल खत्म हुई तो शिक्षकों के पक्ष में नहीं तो विपक्ष में हो सकता है विभाग का जवाबसंवाददाता, पटना नियोजित शिक्षकों की हड़ताल से बिहार में स्कूली शिक्षा और मध्याह्न भोजन प्रभावित होने के मामले पर शिक्षा विभाग पटना हाइकोर्ट में 12 मई को जवाब देगा. शिक्षा विभाग इसकी तैयारी कर रहा है. सोमवार को माध्यमिक शिक्षक संघ और नियोजित शिक्षक संघों से वार्ता का इंतजार किया जा रहा है. अगर उस दिन माध्यमिक शिक्षक संघ व नियोजित शिक्षक संघों द्वारा हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी जाती है, तो विभाग मंगलवार को स्कूल खोलने और पढ़ाई सुचारू रूप से चलाने का शपथ पत्र देगा. वहीं, अगर हड़ताल खत्म नहीं होती है तो शिक्षा विभाग यह शपथ पत्र देगा कि सरकार की ओर से हड़ताल खत्म करने का काफी प्रयास किया गया. सरकार ने नियोजित शिक्षकों के वेतनमान के लिए कमेटी का गठन भी कर दिया. एक महीने में इसकी रिपोर्ट आनी है. इस कमेटी की अनुशंसा को एक जुलाई से लागू करने की भी लिखित रूप से घोषणा कर दी गयी. सरकार की अपील के बाद प्राथमिक शिक्षक संघ ने हड़ताल वापस ले ली है, लेकिन माध्यमिक शिक्षक संघ व नियोजित शिक्षक संघों ने हड़ताल जारी रखी है. सरकार ने 14 लाख मैट्रिक के परीक्षार्थी के सवाल पर हड़ताल तोड़ने की भी अपील की थी, लेकिन हड़ताल नहीं तोड़ा गया. इसको लेकर शिक्षक संघों को दिये पत्र, अन्य कागजात और समाचार पत्रों में छपी खबर का कतरन को भी विभाग ने अपनी फाइल में तैयार कर रखा है.
BREAKING NEWS
12 को हाइकोर्ट में शपथपत्र देगा शिक्षा विभाग
11 को हड़ताल खत्म हुई तो शिक्षकों के पक्ष में नहीं तो विपक्ष में हो सकता है विभाग का जवाबसंवाददाता, पटना नियोजित शिक्षकों की हड़ताल से बिहार में स्कूली शिक्षा और मध्याह्न भोजन प्रभावित होने के मामले पर शिक्षा विभाग पटना हाइकोर्ट में 12 मई को जवाब देगा. शिक्षा विभाग इसकी तैयारी कर रहा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement