28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं के शुरू करने के नाम पर हो रही फिजूलखर्ची : प्रेमचंद मिश्र

संवाददाता,पटनाअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया पेनेलिस्ट व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र ने तीन योजनाओं की शुरुआत करने आठ केंद्रीय मंत्रियों को भेजे जाने को चुनावी चाल बताया. उन्होंने कहा कि प्रचार पाने को लेकर केंद्र सरकार ने फिजूलखर्ची की तमाम सीमाएं तोड़ दी हंै. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा दागी मंत्री […]

संवाददाता,पटनाअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया पेनेलिस्ट व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र ने तीन योजनाओं की शुरुआत करने आठ केंद्रीय मंत्रियों को भेजे जाने को चुनावी चाल बताया. उन्होंने कहा कि प्रचार पाने को लेकर केंद्र सरकार ने फिजूलखर्ची की तमाम सीमाएं तोड़ दी हंै. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा दागी मंत्री निहालचंद को भेजे जाने पर आपत्ति व्यक्त की है. उन पर गंगानगर राजस्थान में वहां की अदालत ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश एसपी को दे रखा है. श्री मिश्र ने केंद्रीय मंत्री निहालचंद को भगोड़ा बताते हुए भाजपा नेतृत्व से सवाल किया कि आखिर किस विशेषता के कारण उन्हें बिहार भेजा गया है. उन्होंने कहा कि यह सच है कि पीएम का मंत्री बनाने का विशेषाधिकार होता है, लेकिन आम जनता को भी सवाल खड़ा करने का यह अधिकार है कि आरोपित केंद्रीय मंत्री को बिहार में चुनाव की तैयारी को ध्यान में रख कर तीन-तीन योजनाओं की शुरुआत की जिम्मेवारी क्यों दी.उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि तीन योजनाओं की शुरुआत के नाम पर करोड़ों की फिजूलखर्ची वह सिर्फ प्रचार पाने के लिए कर रही है. केंद्र को इन योजनाओं के कार्यान्वयन पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने सवाल खड़ा किया कि पीएम उन वादों को लेकर क्यों नहीं बताते जिन वादों पे लोगों ने उन्हें वोट दिया था. अब उनके कार्यान्वयन के बजाये वे कुछ पुरानी योजनाओं का नाम बदल कर सिर्फ लोगों को भ्रमित करना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें