30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनियान में लगाया माइक्रो मोबाइल, बन गये डॉक्टर!

एआइपीएमटी : पटना के 1270 अभ्यर्थियों ने सीबीएसइ को दी चोरी की जानकारी रिंकू झा पटना : कान के अंदरवाली जगह पर स्पीकर लगाया. उसके तार (वायर) के साथ छोटे साइज के मोबाइल को बनियान में फिट कर दिया. प्रश्नपत्र सेट की जानकारी बाहर भेजी गयी. उसके बाद उत्तर मोबाइल पर आता रहा और सही […]

एआइपीएमटी : पटना के 1270 अभ्यर्थियों ने सीबीएसइ को दी चोरी की जानकारी
रिंकू झा
पटना : कान के अंदरवाली जगह पर स्पीकर लगाया. उसके तार (वायर) के साथ छोटे साइज के मोबाइल को बनियान में फिट कर दिया. प्रश्नपत्र सेट की जानकारी बाहर भेजी गयी. उसके बाद उत्तर मोबाइल पर आता रहा और सही उत्तर में टिक लगाते रहे. नकल के इस हाइटेक फॉमरूले का ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट और प्री डेंटल टेस्ट ( एआइपीएमटी), 2015 में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया.
पहली बार ब्लू टूथ से नकल इस स्तर पर किया गया है. पटना के एआइपीएमटी के अभ्यर्थियों ने इसकी जानकारी सीबीएसइ के पास भेजी है. देश भर से एआइपीएमटी के अभ्यर्थी से सीबीएसइ को ब्लू टूथ से नकल होने की जानकारी दी है. इसमें पटना से 1270 अभ्यर्थी भी शामिल हैं. ये अभ्यर्थी इ-मेल, स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री के माध्यम से सीबीएसइ को उन सारी बातों की जानकारी दी है, जिसे अभ्यर्थी ने एआइपीएमटी की परीक्षा में देखा और जाना.
ऑटोमेटिक करता है काम
ब्लू टूथ डिवाइस पूरी तरह से ऑटोमेटिक होता हैं. स्पीकर में मैगनेट लगा होता हो आवाज को तुरंत पकड़ लेता है. इससे एक हल्की आवाज भी काफी होती है. इस बार जिस ब्लू टूथ डिवाइस का उपयोग किया है, वह काफी हाइटेक था. अभ्यर्थी रोहित कुमार ने बताया कि कान में एक छोटा-सा स्पीकर लगा होता है. उसके तार बनियान में लगे होते हैं. तार के साथ ही एक माइक्रो मोबाइल होता है.
यह मोबाइल आवाज को कैच करता है. जब परीक्षा शुरू हुई, तो बस सेट के नंबर की जानकारी दे दी गयी. इसके बाद स्पीकर के माध्यम से प्रश्न के नंबर के साथ उसके उत्तर आते रहे और टिक लगाते रहे. इसमें परीक्षा देते हुए अभ्यर्थी को बोलने की जरूरत नहीं होती है. इस बार एआइपीएमटी की परीक्षा में इसी डिवाइस का उपयोग बिहार में पटना के साथ गया और मुजफ्फरपुर में किया गया. तीन घंटे के एआइपीएमटी की परीक्षा में प्रश्नपत्र के चार सेट होते हैं.
सेट नंबर इ, एफ, जी एच नाम के इस सेट में प्रश्न तो एक जैसा होता है, लेकिन प्रश्नों की नंबरिंग अलग-अलग होती है. सूत्रों की मानें, तो प्रश्नपत्र मिलते ही नकल की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. पहले सेट नंबर की जानकारी बाहर भेजी गयी और इसके बाद नकल शुरू हो गया.
सीबीएसइ ने नकल होने से किया इनकार
एआइपीएमटी की परीक्षा में बड़े स्तर पर ब्लू टूथ के माध्यम से नकल और चोरी की बातें सामने आयी हैं. बिहार के अलावा बंगाल, झारखंड, छतीसगढ़, हरियाणा, दिल्ली आदि जगहों पर एआइपीएमटी की परीक्षा में चोरी हुई. इसकी जानकारी भी सीबीएसइ को दिया गया है. लेकिन, शुक्रवार को सीबीएसइ के एग्जामिनेशन कंट्रोलर केके चौधरी ने एआइपीएमटी की परीक्षा में किसी भी तरह के नकल होने से इनकार किया है. केके चौधरी ने बताया कि एआइपीएमटी की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक नहीं हुआ था. परीक्षा फेयर रहा. परीक्षा के पहले और बाद की पूरी जांच की गयी है. लेकिन, सारी बातें अफवाह है.
परीक्षा देने के लिए हॉल में बस एडमिट कार्ड लेकर जाना था. लेकिन, परीक्षा हॉल में जाने से पहले किसी तरह की चेकिंग नहीं की गयी. मोबाइल और लैपटॉप बैग लेकर भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा हॉल में गये थे. ब्लू टूथ से नकल भी चल रही थी. लेकिन, उन्हें कोई रोक नहीं रहा था.
दशरथ कुमार, एआइपीएमटी के अभ्यर्थी
एआइपीएमटी कैंसिल होना चाहिए. हमने कई साक्ष्य सीबीएसइ को भेजा है. किस तरह से पटना के कई परीक्षा केंद्र पर ब्लू टूथ से नकल किया गया है. प्रश्नपत्र लीक कर दिया गया था. परीक्षा के एक घंटे पहले 8:30 बजे प्रश्नपत्र बाहर चला गया था. सारी जानकारी सीबीएसइ को दी गयी है.
मुन्ना कुमार, एआइपीएमटी के अभ्यर्थी
नकल रोकने के लिए सीबीएसइ को देश भर से अभ्यर्थियों ने भेजे सुझाव
– सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर लगाया जाएं, जिससे ब्लू टूथ को रोका जा सके
– सभी परीक्षा केंद्रों पर डिटेक्टर लगाया जाएं, जिससे सभी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के ऑन और ऑफ होने की जानकारी मिलती रहेगी
– हैंड मेड मेटल डिटेक्टर से परीक्षार्थियों की जांच हो
– सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएं
– परीक्षार्थी के शर्ट कॉलर, ऑमर्स, जूता, घड़ी आदि पहन कर आने पर पूरी तरह से पाबंदी लगे
– परीक्षार्थियों को परीक्षा के दो घंटे पहले बुलाया जाये जिससे उनकी जांच अच्छे से हो सके
– किसी भी तरह के आभूषण (हेयर पीन, नोज पीन, रिंग, नेक रिंग आदि) पहन कर आने पर पाबंदी लगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें