विधि संवाददाता,पटनापटना हाइकोर्ट पटना विश्वविद्यालय और मगध विश्वविद्यालय के पटना स्थित कॉलेज परिसर में अतिक्रमण मामलों की सुनवाई करेगा. मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेडी और न्यायाधीश सुधीर सिंह के खंडपीठ ने शुक्रवार को एक जनहित याचिका की सुनवाई के क्रम में यह संकेत दिया. याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट को बताया है कि पटना विवि परिसर और पटना कॉलेज तथा दरभंगा हाउस परिसर में भी अतिक्रमण है. इतना ही नहीं शिक्षकों के आवास पर भी कुछ रिटायर शिक्षकों ने भी कब्जा जमा रखा है.— पांच सौ वकीलों ने जुटाये सात लाखविधि संवाददाता,पटना पटना उच्च न्यायालय के करीब पांच सौ वकीलों ने भूकंप पीडि़तों की सहायतार्थ सात लाख रुपये जुटाये. शुक्रवार को हाइकोर्ट परिसर में विभिन्न संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं ने पैसे एकत्र किये. इनमें महाधिवक्ता रामबालक महतो, अपर प्रधान महाधिवक्ता ललित किशोर समेत सरकारी वकील व राजकीय अधिवक्ता समेत अन्य वकीलों ने भी भूकंप पीडि़तों के लिए चंदा दिया. एकत्र पैसों को भूकंप पीडि़तों की मदद के लिए भेजा जायेगा.
्रपीयू व एमयू में अतिक्रमण, सुनवाई करेगी हाइकोर्ट
विधि संवाददाता,पटनापटना हाइकोर्ट पटना विश्वविद्यालय और मगध विश्वविद्यालय के पटना स्थित कॉलेज परिसर में अतिक्रमण मामलों की सुनवाई करेगा. मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेडी और न्यायाधीश सुधीर सिंह के खंडपीठ ने शुक्रवार को एक जनहित याचिका की सुनवाई के क्रम में यह संकेत दिया. याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट को बताया है कि पटना विवि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement