संवाददाता,पटनाप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा ब्राह्मणों के विरोध में दिये गये बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि राज्य का नेतृत्व कर चुके पूर्व मुख्यमंत्री श्री मांझी द्वारा जाति व वर्ग विशेष को इंगित कर प्रतिक्रियावादी बयान देना अशोभनीय है. यदि महादलितों के बीच ऐसा ही संदेश उनको देना था तो वह यह कह सकते थे कि वे घर में किसी वर्ग विशेष को बुलाकर पूजा करना और सम्मान देना बंद करे. श्री शर्मा ने कहा कि ऐसा लगता है कि श्री मांझी सत्ता खोने के बाद महादलितों के बीच अपनी पैठ बनाने के लिए आनन-फानन में बयान दे रहे हैं. उन्हें यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि वोट बैंक के लिए सुश्री मायावती ने भी ‘तिलक-तराजू व तलवार, इनको मारो जूता चार’ का नारा देकर उत्तरप्रदेश की सत्ता प्राप्त करने की कोशिश की. सत्ता पाने में हताश होने के बाद ब्राह्मणों के घर-घर सुपारी व जनेऊ बांटकर व माफी मांगने के साथ समर्थन जुटाया था. बिहार में तो राज्य बंटवारे के बाद सवर्णों के खिलाफ मांझी आग उगल रहे हैं जबकि उस समुदाय का 25 फीसदी वोट है. ऐसी स्थिति में कोई भी पार्टी या नेता सवर्णों के खिलाफ प्रतिक्रियावादी बात कर सत्ता पाने का सपना ही छोड़ दे.
BREAKING NEWS
अनाप-शनाप बयान देकर संतुलन खो चुके है मांझी : अनिल शर्मा
संवाददाता,पटनाप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा ब्राह्मणों के विरोध में दिये गये बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि राज्य का नेतृत्व कर चुके पूर्व मुख्यमंत्री श्री मांझी द्वारा जाति व वर्ग विशेष को इंगित कर प्रतिक्रियावादी बयान देना अशोभनीय है. यदि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement