संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पीयू के कर्मचारी भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए राशि जमा करेंगे और उसे मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे. थर्ड ग्रेड के कर्मचारी अपने वेतन से 1000 और फोर्थ ग्रेड के कर्मचारी अपने वेतन से 500 रुपये संघ में जमा करायेंगे और उक्त राशि का चेक बनाकर मुख्यमंत्री कोष को प्रदान किया जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 22 मई को आम सभा बुलाई जायेगी. उसमें इस बात की समीक्षा की जायेगी कि कर्मचारियों की किन मांगों पर विवि प्रशासन ने कितनी गंभीरता दिखलाई है और उसके अनुरूप आगे की रणनीति तय की जायेगी. पीयू में अनुकंपा कमेटी का गठन पीयू में अनुकंपा पर कर्मचारियों की बहाली के लिए एक कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री, प्रतिकुलपति प्रो आरके वर्मा, वाणिज्य कॉलेज की प्राचार्य प्रो डॉली सिन्हा, पटना ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो खगेंद्र कुमार आदि लोग शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार पीयू में जल्द ही कमेटी की बैठक बुलाई जायेगी और अनुकंपा की बहाली के संबंध में विचार विमर्श करेगी. इसके अतिरिक्त कर्मचारियों को एसीपी का लाभ देने के लिए भी विवि के द्वारा कदम बढ़ाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार 286 कर्मचारियों का एसीपी देने की स्वीकृति हो चुकी है बस पत्र जारी करना बाकी रह गया है.
BREAKING NEWS
पीयू कर्मचारी भूकंप पीडि़तों के लिए देंगे राशि
संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पीयू के कर्मचारी भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए राशि जमा करेंगे और उसे मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे. थर्ड ग्रेड के कर्मचारी अपने वेतन से 1000 और फोर्थ ग्रेड के कर्मचारी अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement