पटना : पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित कमल नर्सिग होम में इलाज के दौरान हुई नेहा की मौत पर सस्पेंस अभी बरकरार है. उसका पोस्टमार्टम पीएमसीएच में कराया गया. मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया व इसकी वीडियो रिकॉर्डिग भी करायी गयी है.
हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब तक पुलिस को नहीं मिली है. परिजनों ने डॉक्टर पर नेहा की किडनी निकालने का आरोप लगाया है. इसको लेकर परिजनों ने नर्सिग होम में तोड़–फोड़ करने के साथ ही सड़क जाम भी की थी.
आरोप सही या गलत, इसकी हकीकत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आयेगी. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष प्रमेंद्र भारती ने कहा कि वीडियोग्राफी का सीडी नेहा के परिजनों को भी दिया गया है. अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आरोपित डॉक्टर अनिल कुमार तिवारी व उनकी पत्नी डॉक्टर कमलेश तिवारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.