श्री सहनी ने कहा कि जो राजनीतिक दल निषाद समाज को चुनाव में उचित हिस्सेदारी देगा समाज उसे सहयोग करेगा. निषाद समाज द्वारा अपनी ताकत का एहसास कराने के लिए प्रमंडलीय स्तरीय रैली शुरू होगी. पूर्णिया प्रमंडल के कटिहार जिले में 29 मई को रैली होगी. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा 30 मई को आयोजित निषाद रैली का विरोध किया जायेगा. निषाद महाकुंभ महारैली के माध्यम से नीतीश सरकार से दस मांग को पूरा करने के लिए 20 मई तक समय दिया गया था. सम्मेलन को पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह निषाद, संजय केवट, उमेश सहनी सहित निषाद समाज के कई लोगों ने संबोधित किया.
Advertisement
राजनैतिक हिस्सेदारी मिलने पर ही सुलङोगी समस्या
पटना: सहनी समाज कल्याण संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि जब तक राजनैतिक हिस्सेदारी नहीं मिलेगी तब तक समस्या का समाधान नहीं होगा. इसलिए निषाद समाज को अपनी ताकत दिखा कर सरकार में शामिल होना जरूरी है. यह तभी संभव है जब समाज के लोग एकजुट होकर अपने लोगों को चुनाव में […]
पटना: सहनी समाज कल्याण संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि जब तक राजनैतिक हिस्सेदारी नहीं मिलेगी तब तक समस्या का समाधान नहीं होगा. इसलिए निषाद समाज को अपनी ताकत दिखा कर सरकार में शामिल होना जरूरी है. यह तभी संभव है जब समाज के लोग एकजुट होकर अपने लोगों को चुनाव में मदद करें. प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि वे अपने समाज के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए कुछ करें. इसके लिए मुंबई में ऐशो आराम छोड़ कर समाज के लोगों के साथ है. उन्होंने समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि वे निषाद की सभी उप जाति नोनिया, विंद, बेलदार व मल्लाह को साथ लेकर चलने के पक्ष में हैं.
सम्मेलन में पदाधिकारियों का हुआ मनोनयन
राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सहनी समाज कल्याण संस्था के पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया. पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह निषाद, संजय केवट व उमेश सहनी को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया. प्रदेश महासचिव प्रो. अशोक कुमार चौहान, पप्पू सिंह निषाद, रामबली सिंह, जयकांत सिंह निषाद, शिवजी चौधरी, राम प्रमोद सहनी, मदन मोहन विंद, श्याम सुंदर विंद, दर्शन कुमार चौहान व प्रदेश कार्यकारिणी समिति में सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी, रामचंद्र सिंह निषाद, उमेश सहनी, पप्पू सिंह निषाद, ब्रह्नादेव चौधरी निषाद, बैद्यनाथ सहनी, राम नाथ सहनी, सुरेश मुखिया, बिंदेश्वरी सहनी, विनोद सहनी व राम दयाल सहनी शामिल है. इसके अलावा 48 प्रदेश सचिव, मीडिया प्रभारी, कार्यालय पदाधिकारी बनाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement