27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही के आरोप में एक बीइओ निलंबित, 128 करोड़ बंटे किसानों के बीच

– अब तक अनुदान वितरण में लापरवाही बरतने के आरोप में सात बीइओ पर हो चुकी है कार्रवाईपटना. राज्य में बीते दिनों ओलावृष्टि, तूफान जैसी प्राकृतिक आपदाओं से हुई किसानों की फसल क्षति की भरपाई के लिए सरकार फसल क्षति मुआवजा का वितरण कर रही है. सभी 38 जिलों में वितरण करने के लिए कृषि […]

– अब तक अनुदान वितरण में लापरवाही बरतने के आरोप में सात बीइओ पर हो चुकी है कार्रवाईपटना. राज्य में बीते दिनों ओलावृष्टि, तूफान जैसी प्राकृतिक आपदाओं से हुई किसानों की फसल क्षति की भरपाई के लिए सरकार फसल क्षति मुआवजा का वितरण कर रही है. सभी 38 जिलों में वितरण करने के लिए कृषि विभाग ने 616 करोड़ रुपये जारी कर दिया गया है. इसमें 128 करोड़ रुपये का वितरण किसानों के बीच कर लिया गया है. गोपालगंज जिला में भी फसल मुआवजा वितरण कार्य शुरू हो गया है. वहां भी फसल क्षति होने वाले किसानों की रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है. मुआवजा वितरण के काम में लापरवाही बरतने के आरोप में सारण जिले के मढ़ौरा प्रखंड के बीइओ नवीन कुमार को निलंबित कर दिया गया है. उन पर बिना सूचना के प्रखंड मुख्यालय से गायब रहने और वितरण कार्य में रुचि नहीं लेने आरोप है. इससे पहले छह बीइओ पर लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है. अब तक सात बीइओ पर कार्रवाई हो चुकी है. निलंबित होने वाले बीइओ में खोदावंदपुर (बेगूसराय), अलीनगर (दरभंगा), मटिहानी (बेगूसराय), चकिया (पूर्वी चंपारण), कल्याणपुर (समस्तीपुर) और दलसिंहसराय (समस्तीपुर) शामिल हैं. जिन प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को निलंबित किया गया है, उन प्रखंडों का प्रभार नजदीकी बीइओ को सौंप दिया गया है, ताकि किसी स्थिति में अनुदान वितरण कार्य प्रभावित नहीं हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें