23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इडेन स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट में आवेदन देने का आखिरी दिन

पटना . इडेन जूनियर कॉलेज ने आयोजित किया है राज्य व्यापी एक स्कॉलरशिप स्कीम जिसमें 1.5 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप दी जायेगी. * सबसे विशेष बात यह है कि बिहार के सभी 38 जिलों में है परीक्षा सेंटर* 10 मई को सुबह नौ बजे से होनी है परीक्षा* एसएमएस तथा ऑनलाइन मोड से हो रहा […]

पटना . इडेन जूनियर कॉलेज ने आयोजित किया है राज्य व्यापी एक स्कॉलरशिप स्कीम जिसमें 1.5 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप दी जायेगी. * सबसे विशेष बात यह है कि बिहार के सभी 38 जिलों में है परीक्षा सेंटर* 10 मई को सुबह नौ बजे से होनी है परीक्षा* एसएमएस तथा ऑनलाइन मोड से हो रहा आवेदन* आठ मई के शाम पांच बजे तक ही स्वीकार किया जायेगा आवेदन* डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट इडेन एजुकेशन डॉट इन से करें आवेदन* परीक्षा केंद्र पर अपना आइडी प्रूफ ले जाना ना भूलें.* अभी तक कुल आठ हजार से ज्यादा बच्चे दे चुके हैं आवेदन* कुल चार केटेगरी में दी जायेगी स्कॉलरशिप जो निम्न है :- (1.) डायमंड स्कॉलर – एक लाख की स्कॉलरशिप, (2.) गोल्ड स्कॉलर – साठ हजार की स्कॉलरशिप(3.) सिल्वर स्कॉलर – चालीस हजार की स्कॉलरशिप(4.) ब्रोंज स्कॉलर – तीस हजार की स्कॉलरशिप* इडेन जूनियर कॉलेज एक मात्र ऐसा +2 स्कूल है जिसमें आइआइटी एंड मेडिकल की तैयारी प्रख्यात प्रशिक्षकों द्वारा करवाई जाती है. * बोर्ड परीक्षा के बढ़े महत्व के अंतर्गत इस मॉडल से ही प्राप्त की जा सकती है सफलता.* 15 मई 2015 को आयेगा इडेन स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट का परिणाम* इस बड़े आयोजन के लिए पटना में बनाया गया है आधुनिक तकनीक से लैस कंट्रोल रूप* गरीब मेधावी बच्चे हो सकते हैं लाभान्वित* बिहार के सुदूर इलाकों से प्रतिभा खोजने की एक पहल* आइआइटी तथा मेडिकल में बिहार से रिजल्ट देेेने के लिए तत्पर है इडेन जूनियर कॉलेज की टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें