पटना: गया के चर्चित डॉक्टर दंपती की सकुशल वापसी पर राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री विजय कुमार चौधरी ने संतोष प्रकट किया है. उन्होंने भाजपा नेताओं से कहा है कि अब वह बताये कि झारखंड में जहां एक अपहृत डॉक्टर की हत्या कर दी गयी, वहां जंगलराज है या फिर बिहार जहां पुलिस के दबाव पर अपहृत डॉक्टर दंपती सकुशल वापस आये, में जंगलराज है.
जल संसाधन मंत्री ने कहा कि झारखंड में जहां अपहृत चिकित्सक की हत्या कर दी गयी और इसके खिलाफ वहां की जनता आंदोलनरत है. वहीं बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉ पंकज गुप्ता और उनकी पत्नी के अपहरण को चुनौती के रूप में लिया. इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस अनुसंधान की मॉनीटरिंग भी की. पुलिस की दबिश पर डॉ पंकज गुप्ता और उनकी पत्नी को अपहर्ताओं से सकुशल मुक्त कराया गया है. मंत्री ने कहा कि बिहारवासियों को यह ध्यान में रखना चाहिए कि डॉ गुप्ता भले ही रहनेवाले गया के हों, लेकिन उनका अपहरण झारखंड के इलाके में हुआ था. उन्हें छिपाया भी गया था यूपी में.
उन्होंने कहा कि इस अपराध का घटनास्थल भाजपा शासित राज्य झारखंड था. बिहार पुलिस की यह बड़ी कामयाबी है. उन्होंने कहा कि यदि भाजपा के नेताओं खासकर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी में जरा भी नैतिकता बची हो तो उन्हें डॉक्टर दंपती की वापसी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार पुलिस को धन्यवाद देना चाहिए. उन्होंने भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह प्रतिदिन चार जगहों पर बिहार को जंगल राज बताते चलते हैं. लेकिन, उन्हें अब यह ईमानदारी से बताना चाहिए कि बिहार में मंगलराज है और भाजपा शासित प्रदेश झारखंड में जंगलराज है.